Toyota की ये कारें अगले महीने से हो जाएंगी महंगी, बढ़ जाएगा आपके जेब पर बोझ
By भाषा | Updated: March 16, 2019 12:01 IST2019-03-16T12:01:09+5:302019-03-16T12:01:09+5:30
हम लागत कटौती के उपायों के जरिये अभी तक अतिरिक्त लागत का बोझ उठा रहे हैं। इसके लिए उत्पादन प्रक्रिया को बेहतर किया गया है। लेकिन उत्पादन लागत में लगातार बढ़ोतरी के मद्देनजर हम इसका कुछ बोझ उपभोक्ताओं पर डालेंगे।

Toyota Announces Increase in Price Of Its Cars
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने उत्पादन लागत में वृद्धि के चलते अगले महीने से अपने कुछ मॉडलों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है।
कंपनी के उप प्रबंध निदेशक एन राजा ने बयान में कहा, "हम लागत कटौती के उपायों के जरिये अभी तक अतिरिक्त लागत का बोझ उठा रहे हैं। इसके लिए उत्पादन प्रक्रिया को बेहतर किया गया है। लेकिन उत्पादन लागत में लगातार बढ़ोतरी के मद्देनजर हम इसका कुछ बोझ उपभोक्ताओं पर डालेंगे।"
उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी लागत को कम करने के प्रयासों को जारी रखेगी। हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह किन मॉडलों के दाम बढ़ाने जा रही है।
कंपनी के लोकप्रिय मॉडलों में बहुउद्देश्यीय वाहन इनोवा और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन फॉर्च्यूनर शामिल हैं।
