टॉप 5 बाइक्स जिनकी कीमत है 1 लाख रुपये से कम, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

By सुवासित दत्त | Published: December 18, 2017 03:03 PM2017-12-18T15:03:46+5:302017-12-18T15:14:26+5:30

हम इस लिस्ट में आपको उन टॉप 5 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपये या उससे कम है।

Top 5 bikes under Rs 1 lakh in India, price and specification | टॉप 5 बाइक्स जिनकी कीमत है 1 लाख रुपये से कम, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

टॉप 5 बाइक्स जिनकी कीमत है 1 लाख रुपये से कम, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

भारत में टू-व्हीलर का बाज़ार काफी बड़ा है। ज्यादातर भारतीय ग्राहक एक ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं जो सस्ती तो हो ही, साथ ही साथ परफॉर्मेंस भी अच्छा देती हो। सबसे ज्यादा उन बाइक्स को पसंद किया जाता है जिसकी कीमत 1 लाख रुपये या उससे कम है। हम इस लिस्ट में आपको उन टॉप 5 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपये या उससे कम है।

1. यामाहा FZ-S Fi

साल 2008 में यामाहा FZ16 टू-व्हीलर सेगमेंट में एक गेम चेंजर के तौर पर आई थी। तब इस बाइक को खासा पसंद किया गया था और इसने काफी अच्छा कारोबार किया था। फिर, साल 2014 में इस कार के V.2 को लॉन्च किया गया जिसे FZ-S नाम दिया गया था। इस बाइक में 149 सीसी इंजन लगा था जो 13.2 बीएचपी का पावर और 12.8Nm का टॉर्क देता है। अब इसी बाइक को एक नए अंदाज़ में फिर से पेश किया गया है। यामाहा FZ-S Fi आज भी बाज़ार में एक अलग पहचान के साथ खड़ी है।

पावर - 13.2 बीएचपी
टॉर्क - 12.8Nm
कीमत - 83,042 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

2. बजाज अवेंजर 220

इस इंडियन क्रूज़र बाइक को सबसे पहले साल 2005 में लॉन्च किया गया था। फिलहाल, ये बाइक 150 सीसी और 220 सीसी वर्जन में उपलब्ध है। बजाज अवेंजर 220 में 200 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-ऑयल-कूल्ड, DTS-i इंजन लगा है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल बजाज पल्सर 220 में भी किया जाता है। बजाज अवेंजर 220 दो ट्रिम - स्ट्रीट और क्रूज़ में उपलब्ध है। ये बाइक काफी स्टाइलिश है और इसे खासा पसंद किया जाता है।

पावर - 19.03 बीएचपी
टॉर्क - 17.5Nm 
कीमत - 87,738 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
 
3. टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V

इंडियन बाइक मार्केट में टीवीएस अपाचे ने भी अपनी अलग पहचान बनाई है। पिछले साल कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V को बाज़ार में लॉन्च किया था। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V में 197.75 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है। इस बाइक में रेस के लिए तैयार KYB मोनोशॉक और डुअल चैनल एबीएस लगाया गया है। ये कार्ब्यूरेटेड और फ्यूल इंजेक्शन वेरिएंट में उपलब्ध है।

पावर - 20.5 बीएचपी
टॉर्क - 18.1Nm
कीमत - 97,915 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
 
4. बजाज पल्सर 200NS


 
इस लिस्ट में बजाज पल्सर 200NS बजाज की दूसरी बाइक है। बजाज पल्सर 200NS में 199.5 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है। अब कंपनी ने इस बाइक को एबीएस से भी लैस कर दिया है। हालांकि, एबीएस वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा है लेकिन, इस बाइक पर थोड़े ज्यादा पैसे लगाना घाटे का सौदा नहीं है।

पावर - 23.5 बीएचपी
टॉर्क - 18.3Nm
कीमत -  1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

5. सुजुकी जिक्सर/एसएफ

सुजुकी की जिक्सर भी इस लिस्ट में शामिल है। हालांकि, पावर के मामले में ये अपने मुकाबले की बाइक्स से थोड़ी कम है लेकिन, बाइक की परफॉर्मेंस जबरदस्त है। इस बाइक को काफी पसंद किया जाता है। इस बाइक का लुक काफी स्पोर्टी है। ये बाइक ऑप्शनल एबीएस के साथ उपलब्ध है। 

पावर - 14.8 बीएचपी
टॉर्क - 14Nm
कीमत - 80,121 रुपये (जिक्सर, रियर डिस्क)
              95,115 रुपये (जिक्सर एसएफ, एबीएस) (दोनों कीमत, एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Web Title: Top 5 bikes under Rs 1 lakh in India, price and specification

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे