फास्टैग लगवाने का आज है आखिरी मौका, नहीं तो कल से देना होगा दोगुना टोल टैक्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 14, 2019 05:02 PM2019-12-14T17:02:37+5:302019-12-14T17:02:37+5:30

फास्टैग (FASTags) एक ऐसा डिवाइस होता है जिसे गाड़ी के विंडस्क्रीन पर लगा दिया जाता है। RFID टेक्नॉलॉजी पर बेस्ड यह फास्टैग लगी गाड़ी जैसे ही टोल से गुजरती है तो रेडियो फ्रीक्वेंसी टेक्नॉलॉजी की मदद से फास्टैग स्कैन हो जाता है।

today fastag last date where to buy fastag what is fastag | फास्टैग लगवाने का आज है आखिरी मौका, नहीं तो कल से देना होगा दोगुना टोल टैक्स

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsफास्टैग की बिक्री बैंक और पेट्रोल पंप भी करते हैं। टोल प्लाजा और ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। फास्टैग को रिचार्ज कराना होगा और इसमें कम से कम 100 रुपये और अधिकतम 1 लाख रुपये तक रख सकते हैं।

आज रात 12 बजे के बाद से फास्टैग अनिवार्य हो जाएगा। अगर अभी भी आपने अपने वाहन में फास्टैग नहीं लगवाया है तो एक बात का आपको खासतौर पर ध्यान रखना होगा। फास्टैग नहीं लगवाए हैं फिर भी काम चल जाएगा लेकिन यदि आप बिना फास्टैग लगी हुई गाड़ी लेकर फास्टैग वाली लेन में घुस जाएंगे तब आपको दोगुना जुर्माना देना होगा।

दरअसल अधिकतर टोल को फास्टैग से लैस कर दिया गया है जहां आपको रुककर टोल पर्ची लेने की जरूरत नहीं होगी। आपकी कार के चलते-चलते टोल कट जाएगा। लेकिन यदि आपकी कार में फास्टैग नहीं लगा है और आप कार लेकर फास्टैग वाली लाइन में घुस गए तो वहां के स्टाफ और आपके पीछे लगी गाड़ियों को परेशानी होगी। क्योंकि उन्हें आपके चलते रुकना होगा और मैन्युअल तरीके टोल चार्ज वसूलना पड़ेगा।

ध्यान रखें कि सभी टोल बूथों पर कई लेन होती हैं जिसमें से सिर्फ एक लेन को छोड़कर बाकी लेन फास्टैग के हिसाब से अपग्रेड कर दी गई हैं। ऐसे में ध्यान रखें यदि आपकी कार में फास्टैग नहीं है तो अपनी ही लेन में रहें नहीं तो दोगुना चार्ज देना होगा।

फास्टैग (FASTags) एक ऐसा डिवाइस होता है जिसे गाड़ी के विंडस्क्रीन पर लगा दिया जाता है। RFID टेक्नॉलॉजी पर बेस्ड यह फास्टैग लगी गाड़ी जैसे ही टोल से गुजरती है तो रेडियो फ्रीक्वेंसी टेक्नॉलॉजी की मदद से फास्टैग स्कैन हो जाता है। स्कैन होते ही आपके बैंक खाते या फिर अन्य UPI आधारित गूगल पे, पेटीएम, भीम एप से पैसे कट जाते हैं। ऐसे में आपको लंबी लाइन में लगकर मैन्युअल तरीके से पैसे देकर टोकन लेने की जरूरत नहीं पड़ती।

Web Title: today fastag last date where to buy fastag what is fastag

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे