लाइव न्यूज़ :

बढ़ी उम्मीद, जानें टेस्ला कार कैसे बनी 644 किलोमीटर चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार

By रजनीश | Updated: June 17, 2020 19:19 IST

इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर ग्राहकों के सामने सबसे बड़ी समस्या उनकी रेंज को लेकर होती है। पेट्रोल, डीजल कार का तो इंफ्रास्ट्रक्चर इतना डेवलप है कि कुछ ही किलोमीटर पर पेट्रोल पंप मिल जाते हैं जहां कुछ ही मिनट में गाड़ी में दोबारा ईंधन भराया जा सकता है। लेकिन इलेक्ट्रिक कारों की रेंज और उनके चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभी बहुत काम बाकी है। ऐसे में ज्यादा रेंज वाली गाड़ियां उम्मीद पैदा करती हैं।

Open in App
ठळक मुद्देइलेक्ट्रिक कारों की रेंज और उनके चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभी बहुत काम बाकी है। ऐसे में ज्यादा रेंज वाली गाड़ियां उम्मीद पैदा करती हैं।पहले के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहन थोड़े कम रेंज में भी आने लगे हैं लेकिन आम लोगों की पहुंच में इलेक्ट्रिक कारों का आना अभी भी बाकी है।

इलेक्ट्रिक कार के क्षेत्र में टॉप कंपनियों में शुमार टेस्ला ने एक और बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया है। टेस्ला ने घोषणा कि या कि उनकी S लॉन्ग रेंज प्लस ऐसी पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है जो 644 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है।

यह कार यूएस एनवायरमेंट प्रॉटेक्शन एजेंसी (EPA) से प्रमाणित भी है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इस बारे में ट्वीट के जरिए जानकारी दी।

एलन ने यह भी बताया कि जनवरी महीने के अंत तक बनने वाली सभी एस मॉडल वाली कारों की रेंज 647 किलोमीटर है। बता दें कि लेटेस्ट ईपीए-रेटेड ने बताया है कि MY19 Tesla Model S 100D की तुलना में नए मॉडल की कार में 20 फीसदी रेंज बढ़ गई है, जबकि इसमें उसी बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है। 

टेस्ला ने कहा, इस साल की शुरुआत में जब हमने पहली बार फ्रेमॉन्ट कैलिफॉर्निया में में अपने कारखाने में मॉडल S लॉन्ग रेंज प्लस का निर्माण शुरू किया, तब टेस्ला इंजीनियरिंग, डिजाइन और प्रोडक्शन टीमों द्वारा कोर हार्डवेयर और सिस्टम आर्किटेक्चर विकास में कई बदलावों पर ध्यान दिया।  

कंपनी के मुताबिक इलेक्ट्रिक कार की रेंज में सुधार कारों के वजन को कम करने, इन हाउस सीट बनाने, हल्के बैटरी बैक, एयरोडायनमिक खिंचाव को कम करने वाले चौड़े एयरो व्हील्स के कारण संभव हो पाया।  

कंपनी ने एक नया ड्राइव फीचर, HOLD (होल्ड) भी दिया गया है। यह मोटर के रीजनरेटिव ब्रेकिंग के साथ मिलाकर काम करता है। कम रफ्तार में यह रीजनरेटिव ब्रेकिंग फ़ंक्शन बैटरी पैक में ज्यादा ऊर्जा लौटाता है। 

आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों में औऱ सुधार की संभावना है। कुछ दिन पहले चीन की एक कंपनी ने 20 लाख किलोमीटर और 16 साल चलने वाली बैटरी का दावा किया था।

ऐसा दावा करने वाली कंपनी टेस्ला और फॉक्सवैगन, बीएमडब्ल्यू और टोयोटा जैसी कंपनियों के लिए बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक कार बैटरी बनाती भी है।

टॅग्स :टेस्लाइलेक्ट्रिक कारइलेक्ट्रिक व्हीकल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारHonda Electric SUV zero alpha: होंडा इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘होंडा 0 ए’ का अनावरण, 2027 में भारत में उपलब्ध, जानें फीचर और कीमत

कारोबारभारत में पहली टेस्ला कार की डिलीवरी, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को चाबी, जानें कीमत, देखिए वीडियो

कारोबारटेस्ला इंडिया का पहला शोरूम आज से खुला, कारों की शुरुआती कीमत इतने लाख रुपये

कारोबारTesla India: भारत में धमाकेदार एंट्री से पहले टेस्ला ने जारी किया टीजर, लिखा- "जल्द आ रहे हैं"

कारोबारTesla Mumbai showroom: भारतीय बाजार में टेस्ला की दस्तक, 15 जुलाई को मुंबई में केंद्र, डिलीवरी अगस्त के अंत में शुरू होने की उम्मीद

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें