टेस्ला के साइबर ट्रक से उठा पर्दा, स्पोर्ट्स कार का भी मिलेगा फील, एक बार चार्ज पर चलेगा 800 किलोमीटर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 22, 2019 16:13 IST2019-11-22T16:13:03+5:302019-11-22T16:13:03+5:30

टेस्ला के इस ट्रक में 6 लोगों के बैठने की जगह होगी साथ ही इसकी टोइंग क्षमता की बात करें तो सभी मॉडल के हिसाब से यह क्षमता अलग-अलग है।

Tesla CEO Elon Musk unveils pickup Cybertruck spacex Mars truck | टेस्ला के साइबर ट्रक से उठा पर्दा, स्पोर्ट्स कार का भी मिलेगा फील, एक बार चार्ज पर चलेगा 800 किलोमीटर

फोटो क्रेडिट: Tesla

Highlightsइस साइबर ट्रक में 17 इंच का टचस्क्रीन टैब लुक वाला इन्फोटेनमेंट दिया जाएगा।कंपनी का कहना है कि इस ट्रक की बॉडी अल्ट्रा हार्ड कोल्ड रोल्ड स्टेनलेस स्टील से बनी है।

कुछ अलग करने के लिये पहचान बनाने वाली कार कंपनी टेस्ला एक बार फिर चर्चा में है। टेस्ला ने ऑल-इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक साइबरट्रक से पर्दा उठाया है। टेस्ला का दावा है कि इस प्रॉडक्ट के जरिये ट्रक जैसी यूटिलिटी और स्पोर्ट्स कार जैसा परफॉर्मेंस दोनों एक साथ मिलेगा।

टेस्ला का यह साइबरट्रक सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव, ड्युअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव सहित ट्राई मोटर ऑल व्हील ड्राइव सहित तीन वैरियंट्स के साथ उपलब्ध होगा।

इस साइबर ट्रक को बनाने वाली कंपनी टेस्ला का दावा है कि सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव (RWD) मॉडल सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा। ड्युअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव (AWD) फुल चार्ज पर 480 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगा। जबकि इसका ट्राई मोटर ऑल-व्हील ड्राइव वाला वैरियंट सिंगल चार्ज पर 800 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगा।

RWD को जहां 0 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में 6.5 सेकेंड्स का समय लगता है वहीं AWD ड्युअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव वाला वेरियंट लगभग 4.5 सेकेंड्स के भीतर 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। ट्राई मोटर ऑल व्हील ड्राइव वाले वैरियंट को 0 से 100 किलोमीटर दूरी तय करने में मात्र 2.9 सेकंड का समय लगता है।

6 लोगों के बैठने की जगह वाले इस ट्रक के RWD मॉडल में 3400 किलोग्राम भार ढोने की क्षमता होगी। इसी तरह AWD मॉडल की क्षमता 4500 किलोग्राम ढोने की होगी जबकि इसके ट्राई मोटर के साथ आने वाले ऑल-व्हील ड्राइव वैरियंट की क्षमता 6,350 किलोग्राम है।

कीमत की बात करें तो RWD मॉडल की कीमत 28.62 रुपये होगी। AWD मॉडल की कीमत 35.80 लाख जबकि ट्राई मोटर ऑल व्हील ड्राइव वैरियंट की कीमत लगभग 49.50 लाख रुपये होने की उम्मीद है।

अन्य फीचर की बात करें तो इस साइबर ट्रक में 17 इंच का टचस्क्रीन टैब लुक वाला इन्फोटेनमेंट दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस ट्रक की बॉडी अल्ट्रा हार्ड कोल्ड रोल्ड स्टेनलेस स्टील से बनी है। इसका प्रॉडक्शन 2021 में शुरू होगा। 

Web Title: Tesla CEO Elon Musk unveils pickup Cybertruck spacex Mars truck

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Teslaटेस्ला