शख्स ने विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए कचरे को किया साफ, गिफ्ट में मिली ये 'महंगी' कार

By रजनीश | Updated: June 8, 2020 13:16 IST2020-06-08T13:16:30+5:302020-06-08T13:16:30+5:30

अमेरिका में एक काले व्यक्ति की गर्दन पर वहां के एक पुलिस अधिकारी ने अपने घुटने को लगभग 8 मिनट तक कसकर रखा जिससे व्यक्ति की मौत हो गई।

Teen who spent 10 hours cleaning up after protest rewarded with car and college scholarship | शख्स ने विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए कचरे को किया साफ, गिफ्ट में मिली ये 'महंगी' कार

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsएंटोनियों की उम्र महज 18 साल है और वो अभी हाई स्कूल में पढ़ाई करते हैं। एंटोनियो को एहसास हुआ कि लोग उसी रास्ते से अपने काम पर जाएंगे। यही सोचकर एंटोनियो ने कूड़े को खुद से ही साफ कर दिया।

अमेरिका में एक काले व्यक्ति की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन चल रहा है। लोग अपने-अपने तरीके से बोर्ड, पैम्फलेट लेकर सड़कों पर हैं। इसी बीच एक शख्स ने विरोध प्रदर्शनों के दौरान होने वाले कचरे को साफ कर चर्चा में है। 

विरोध करने वाले लोग प्रदर्शन के बाद घर चले जाते हैं लेकिन प्रदर्शन वाली जगह पर उन लोगों के जाने के बाद काफी कचरा होता है। इसे देखते हुए एंटोनियो नाम के एक शख्स ने वहां का सारा कचरा साफ किया है।

फॉक्स 8 की खबर के मुताबिक एंटोनियो ने न्यूयॉर्क में सुबह के 2 बजे से लेकर लगातार 10 घंटे तक कचरा साफ करने का काम किया।

बाद में जब पड़ोसी और इलाके के अन्य लोग कचरे को साफ करने आए तो उन्हें पता चला कि एंटोनियो उसे पहले से ही काफी हद तक साफ कर चुका है।

एंटोनियों की उम्र महज 18 साल है और वो अभी हाई स्कूल में पढ़ाई करते हैं। सीएनएन से बातचीत में उन्होंने बताया कि न्यूज में उन्होंने देखा कि बेली एवेन्यू, बफैलो में काफी ज्यादा कूड़ा इकट्ठा हो गया है।

एंटोनियो को एहसास हुआ कि लोग उसी रास्ते से अपने काम पर जाएंगे। यही सोचकर एंटोनियो ने कूड़े को खुद से ही साफ कर दिया।

मैट ब्लॉक नाम के एक शख्स को जब एंटोनियो के काम के बारे में पता चला तो उन्होंने एंटोनियो को 2004 मॉडल की मस्टैंग कनवर्टिबल कार गिफ्ट कर दिया। इस कार को ब्लॉक कभी-कभी इस्तेमाल करते थे।

एंटोनियो को गिफ्ट में यह कार मिलने से उन्हें मां की याद आ गई क्योंकि उनकी मां भी लाल रंग की मस्टैंग कार चलाती थीं। हालांकि एंटोनियो की मां साल 2018 में गुजर गईं।

एक लोकल बिजनेसमैन बॉब ने एंटोनियो की कार का इंश्योरेंस भी बढ़वा दिया। वहां के एक कॉलेज Medaille College ने एंटोनियो को फ्री स्कॉलरशिप भी प्रदान किया है। एंटोनियो ने कहा कि शहर में काफी अच्छे लोग भी हैं जो एक दूसरे की मदद करते हैं।

Web Title: Teen who spent 10 hours cleaning up after protest rewarded with car and college scholarship

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे