टाटा की ये नई कार कर देगी होंडा सिटी और मारुति सियाज की छुट्टी!

By रजनीश | Updated: March 19, 2020 15:28 IST2020-03-19T15:28:52+5:302020-03-19T15:28:52+5:30

माना जा रहा है कि टाटा की नई सेडान काफी मजबूत होने वाली है। क्योंकि इसी प्लेटफॉर्म पर बनाई गई टाटा अल्ट्रॉज हैचबैक को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार मिल चुके हैं।

Tata Working On A C-Segment Sedan ‘Peregrine’ To Rival Honda City ciaz verna Rapid | टाटा की ये नई कार कर देगी होंडा सिटी और मारुति सियाज की छुट्टी!

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsटाटा ने अपनी सेडान कार को टाटा पैरेग्रिन एक्स452 (Tata Peregrin X452) कोडनेम दिया गया है।माना जा रहा है कि टाटा की ये सेडान कार 2021 के आखिरी या 2022 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है।

वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने हैचबैक कार में सफलता हासिल करने के बाद अब सेडान सेगमेंट में बाजी मारने की तैयारी में है। टाटा जल्द ही सेडान कार होंडा सिटी, सियाज, रैपिड और ह्यूंदै वरना को टक्कर देने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि टाटा की ये नई कार अल्ट्रॉज हैचबैक पर बेस्ड होगी। तो चलिए आपको बताते हैं इससे जुड़ी 5 खास बातें...

टाटा ने अपनी सेडान कार को टाटा पैरेग्रिन एक्स452 (Tata Peregrin X452) कोडनेम दिया गया है। इस कार को अल्फा (Alfa-Agile, Light Flexible, Advanced) प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। टाटा की लोकप्रिय कार अल्ट्रॉज को इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। 

टाटा के इस नए अल्फा प्लेटफॉर्म की खास बात यह है कि इस प्लेटफॉर्म पर कई अन्य सेगमेंट एमपीवी, कॉम्पैक्ट एसयूवी, हैचबैक कारों को भी बनाया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म की खासियत यह है कि इस पर बनी कारों में ज्यादा लेगरूम और स्टोरेज स्पेस मिलता है। क्योंकि इसका फ्लोर सपाट है। 

माना जा रहा है कि टाटा की नई सेडान काफी मजबूत होने वाली है। क्योंकि इसी प्लेटफॉर्म पर बनाई गई टाटा अल्ट्रॉज हैचबैक को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार मिल चुके हैं।

ईविजन से इंस्पायर्ड डिजाइन
टाटा मोटर्स ने साल 2018 के जिनेवा मोटर में अपनी एक कार पेश की थी जिसका नाम टाटा ईविजन कॉन्सेप्ट (Tata EVision concept) दिया गया था। टाटा की इस नई सेडान कार में न्यू जेनरेशन इंपैक्ट 2.0 डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है।

फिलहाल कार के इंजन से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है लेकिन न्यूज रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा पैरैग्रिन सेडान कार पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में आएगी। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड मोटर लगी होगी, जो 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देगा। बात करें इसके 1.5 लीटर का डीजल इंजन की तो यह 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देगा। 

खबर यह भी है कि टाटा इस कार के लिए खास 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी दे सकती है, हालांकि ये इंजन अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। माना जा रहा है कि टाटा की ये सेडान कार 2021 के आखिरी या 2022 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Web Title: Tata Working On A C-Segment Sedan ‘Peregrine’ To Rival Honda City ciaz verna Rapid

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे