लोगों के दिलों पर राज करने वाली यह कार, अब देखने को भी नहीं मिलेगी टाटा सफारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 30, 2019 16:50 IST2019-11-30T16:50:45+5:302019-11-30T16:50:45+5:30
टाटा अपनी लोकप्रिय एसयूवी सफारी स्टॉर्म को बंद कर नई एसयूवी लाने की योजना पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि टाटा ने यह फैसला सुरक्षा मानकों और BS-6 को देखते हुये लिया है।

प्रतीकात्मक फोटो
टाटा कंपनी ने एक बड़ा फैसला लेते हुये एसयूवी सफारी का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। कंपनी ने अब इस कार का डीलरशिप्स से ऑर्डर लेना भी बंद कर दिया है। यह कार एक दौर में भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने एसयूवी कारों में से एक है। लोगों में इस कार को लेकर जबरदस्त क्रेज था।
टीम बीएचपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपनी डीलरशिप से कह दिया है कि वो कोई नई बुकिंग न लें। सिर्फ वही सफारी स्टॉर्म बेची जाएंगी जो वेयरहाउस मे हैं।
डीलर्स ने सफारी स्टॉर्म की टेस्ट ड्राइव का ऑफर देना भी बंद कर दिया है। यह कार साल 2012 में लॉन्च की गई थी। बिक्री के मामले में भी यह कार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी।
इस कार में 2.2 लीटर का 4 लीटर DOHC डीजल इंजन दिया जा रहा था। यह कार 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड मैनुअल ऑप्शन के साथ आती थी। दोनों ही मॉडल 4X4 ड्राइव सिस्टम के साथ आती थी।
कंपनी एक नए फ्लैगशिप एसयूवी मॉडल पर काम कर रही है। नई एसयूवी हैरियर की तरह ही 7 सीटर होगी जो फरवरी 2020 तक लॉन्च की जा सकती है। इसके साथ ही टाटा अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक कार लॉन्च करने की भी तैयारी में लगी है। कंपनी टाटा अल्ट्रॉज को जनवरी में लॉन्च करेगी।