खरीदना है इलेक्ट्रिक कार तो कर लीजिये इंतजार, ये गाड़ी एक चार्ज में जाएगी 300 किलोमीटर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 6, 2019 09:16 IST2019-10-06T09:16:13+5:302019-10-06T09:16:13+5:30

कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक नेक्सॉन में जिपट्रॉन टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस टेक्नॉलॉजी की मदद से ब्रेकिंग सिस्टम के जरिये बैट्री को चार्ज किया जाएगा।

Tata Nexon EV launch in Q4 FY20 expected to be priced between Rs 15 lakh to Rs 17 lakh | खरीदना है इलेक्ट्रिक कार तो कर लीजिये इंतजार, ये गाड़ी एक चार्ज में जाएगी 300 किलोमीटर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsटाटा मोटर्स के मुताबिक नेक्सॉन EV में हाई वोल्टेज सिस्टम दिया जाएगा साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी उपलब्ध होगा।बैट्री और मोटर पर कंपनी 8 साल की वारंटी देगी।

अधिकांश वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने में लगी हैं और कुछ जो पहले लॉन्च कर चुके हैं अब वो अगले मॉडलों को इलेक्ट्रिक बनाने में लगे हैं। कार और कॉमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी टाटा अपनी कॉम्पैक्ट SUV कार नेक्सॉन का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी का कहना है कि वो अगले साल की शुरुआत में नेक्सॉन EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) लॉन्च कर सकती है।

नेक्सॉन EV के कीमत की बात करें तो यह 15 से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक नेक्सॉन में जिपट्रॉन टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस टेक्नॉलॉजी की मदद से ब्रेकिंग सिस्टम के जरिये बैट्री को चार्ज किया जाएगा।

टाटा मोटर्स के मुताबिक नेक्सॉन EV में हाई वोल्टेज सिस्टम दिया जाएगा साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी उपलब्ध होगा। बैट्री और मोटर पर कंपनी 8 साल की वारंटी देगी। यह कार IP67 स्टैंडर्ड के साथ आएगी। मतलब कार डस्ट और वाटरप्रूफ होगी। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज पर कार 300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

बताया यह भी जा रहा है कि अगले साल से डेढ़ साल के भीतर टाटा 4 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। इनमें बाजार में पहले से ही उपलब्ध मॉडलों का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया जाएगा। इसमें टिगोर का EV मॉडल और टियागो का EV वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी है। 

Web Title: Tata Nexon EV launch in Q4 FY20 expected to be priced between Rs 15 lakh to Rs 17 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे