मार्च तिमाही में नेक्सन ईवी उतारेगी टाटा मोटर्स, 15 से 17 लाख रुपये होगी कीमत

By भाषा | Updated: October 3, 2019 14:19 IST2019-10-03T14:19:12+5:302019-10-03T14:19:12+5:30

टाटा मोटर्स ने कहा कि यह वाहन एक बार चार्ज करने पर करीब 300 किलोमीटर दौड़ सकता है। 

Tata Motors to launch Nexon EV in March quarter; price will be Rs 15 to 17 lakhs | मार्च तिमाही में नेक्सन ईवी उतारेगी टाटा मोटर्स, 15 से 17 लाख रुपये होगी कीमत

मार्च तिमाही में नेक्सन ईवी उतारेगी टाटा मोटर्स, 15 से 17 लाख रुपये होगी कीमत

टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में नेक्सन ईवी पेश करेगी। इसकी कीमत 15 से 17 लाख रुपये के बीच में होने का अनुमान है। कंपनी ने कहा कि इस वाहन में उसकी हाल ही में पेश जिपट्रॉन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा।

कंपनी के अध्यक्ष (इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कारोबार एवं कॉरपोरेट रणनीति) शैलेश चंद्र ने बयान में कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि नेक्सन ईवी देश में खरीदारों के लिये चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही से उपलब्ध हो जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि यह मॉडल ईवी बाजार की मौजूदा रुकावटों को दूर करेगा और शून्य उत्सर्जन के साथ सड़क पर शानदार प्रदर्शन देगा। चंद्र ने कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि नया नेक्सन ईवी इलेक्ट्रिक वाहनों का मानक ऊंचा करेगा तथा इसे उपभोक्ताओं की पसंद बनाएगा।’’ कंपनी ने कहा कि यह वाहन एक बार चार्ज करने पर करीब 300 किलोमीटर दौड़ सकता है। 

Web Title: Tata Motors to launch Nexon EV in March quarter; price will be Rs 15 to 17 lakhs

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे