लाइव न्यूज़ :

Tata Motors को Jaguar Landrover ने दिया झटका, हुआ 27 हजार करोड़ का नुकसान

By भाषा | Updated: February 11, 2019 10:04 IST

टाटा मोटर्स ने कहा कि उसके मुनाफे पर ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर में 27,838 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का असर पड़ा है।

Open in App

कार बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स को ब्रिटिश इकाई जगुआरलैंड रोवर में संपत्ति का नुकसान होने से चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 26,960.80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इसका कारण जगुआरलैंड रोवर की संपत्ति में हुआ नुकसान है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,214.60 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

टाटा मोटर्स ने कहा कि उसके मुनाफे पर ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर में 27,838 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का असर पड़ा है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान परिचालन से प्राप्त कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 74,337.70 करोड़ रुपये से 4.36 प्रतिशत बढ़कर 77,582.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि जगुआर लैंड रोवर की आय इस दौरान एक प्रतिशत गिरकर 6.2 अरब पौंड पर आ गया।

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा, ‘‘मांग में नरमी तथा वित्तीय स्थिति पर इसके प्रभाव को देखते हुए जगुआर लैंड रोवर ने यह तय किया है कि पूंजीगत निवेश के मूल्य को कम किया जाना चाहिये। इससे तिमाही में कर पूर्व 3.4 अरब पौंड का नुकसान हुआ है।’’ 

जगुआर लैंड रोवर के मुख्य कार्यकारी राल्फ स्पेथ ने कहा, ‘‘हम अपने पूंजीगत निवेश का मूल्य कम करने के लिये गैर-नकदी शुल्क की घोषणा कर रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि वाहन उद्योग बाजार, प्रौद्योगिकी तथा नियामक के मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रहा है। इसी के साथ नये मॉडलों, विद्युतीकरण तथा अन्य प्रौद्योगिकियों पर निवेश काफी अधिक है। टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी का घरेलू कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और मुनाफे के साथ वृद्धि तथा बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘परिवर्तन2.0 उत्पादों की जारी पेशकश के साथ बेहतर परिणाम दे रहा है। यह टिकाऊ वृद्धि के लिये रास्ता तैयार कर रहा है।’’ 

उन्होंने कहा कि जगुआर लैंड रोवर के लिये बाजार परिस्थितियां विशेषकर चीन में चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं।

चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘कंपनी ने प्रतिस्पर्धिता बढ़ाने, लागत कम करने तथा नकदी प्रवाह बेहतर बनाने के लिये निर्णायक कदम उठाया है। इसके साथ ही नये उत्पादों तथा अग्रणी प्रौद्योगिकियों में निवेश जारी है। इन कदमों से हम मध्यम अवधि में बेहतर प्रदर्शन के लिये टाटा मोटर्स को तैयार कर रहे हैं।’’ 

टाटा मोटर्स के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक गुएंटेर बुत्शेक ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2019 वाहन उद्योग के लिये चुनौतीपूर्ण रहा है। मांग में कमी के बाद भी टाटा मोटर्स ने बेहतर परिणाम दिया है और शानदार उत्पादों, ब्रांड की नयी स्थिति तथा लागत में आक्रामक कटौती के दम पर इस साल मुनाफे के साथ वृद्धि दर्ज की है।’’ 

टॅग्स :टाटा मोटर्सजगुआरलैंड रोवर
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारकारों की कीमतों में 1.56 लाख तक की हुई कटौती, GST दर में बदलाव के बाद टाटा मोटर्स से लेकर महिंद्रा तक, कार निर्माता कंपनियों ने जारी की कारों की नई कीमतें

भारतIAF Jaguar Crash: भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन हुआ क्रैश, एक पायलट की मौत; जानें कैसे हुआ हादसा

कारोबारTata Curvv: 9.99 लाख में लॉन्च हुई 'टाटा कर्व', क्रेटा, सेल्टॉस और विटारा से होगा मुकाबला...

क्रिकेटपिता चलाते थे ऑटो, बेटे ने ली 2.50 करोड़ की लग्जरी कार!, देखें तस्वीरें

कारोबारइन 3 शेयरों ने किया मालामाल, निवेशकों को 1 साल में मिला बंपर रिटर्न

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें