पिता चलाते थे ऑटो, बेटे ने ली 2.50 करोड़ की लग्जरी कार!, देखें तस्वीरें

Mohammed Siraj Bought New Car Land Rover Share Pictures: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने एक शानदार लग्जरी लैंड रोवर खरीदी है और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर की है, तस्वीरों में खिलाड़ी मोहम्मद सिराज अपनी लैंड रोवर के आगे खड़े होकर पोज देते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें भारत में लैंड रोवर की कीमत 68 लाख रुपए शुरू होकर 2.50 करोड़ रुपये तक जाती है।

By संदीप दाहिमा | Published: August 13, 2024 04:06 PM2024-08-13T16:06:00+5:302024-08-13T16:07:44+5:30

Mohammed Siraj Bought New Car Land Rover Share Pictures | पिता चलाते थे ऑटो, बेटे ने ली 2.50 करोड़ की लग्जरी कार!, देखें तस्वीरें

पिता चलाते थे ऑटो, बेटे ने ली 2.50 करोड़ की लग्जरी कार!, देखें तस्वीरें

googleNewsNext
HighlightsMohammed Siraj New Car: मोहम्मद सिराज ने खरीदी 'ड्रीम कार', कीमत जानकर उड़ जाएंगे होशMohammed Siraj Luxury Car: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने एक शानदार लग्जरी लैंड रोवर खरीदी है

Mohammed Siraj New Car:टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने एक शानदार लग्जरी लैंड रोवर खरीदी है और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर की है, तस्वीरों में खिलाड़ी मोहम्मद सिराज अपनी लैंड रोवर के आगे खड़े होकर पोज देते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें भारत में लैंड रोवर की कीमत 68 लाख रुपए शुरू होकर  2.50 करोड़ रुपये तक जाती है।


हाल ही में टीम इंडिया श्रीलंका से सीरीज हारी हैं और भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं, टीम इंडिया को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था, आपको बता दें मोहम्मद सिराज ने अपनी फैमली के लिए ये शानदार और लग्जरी लैंड रोवर कार खरीदी है।


मोहम्मद सिराज ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, "अपने सपनों पर कोई सीमा न रखें, क्योंकि वे आपको कड़ी मेहनत करने और अधिक प्रयास करने के लिए प्रेरित करते हैं। यह आपकी निरंतर की गई मेहनत है जो आपको आगे ले जाएगी। मैं ईश्वर के प्रति आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे अपने परिवार के लिए Land Rover से यह ड्रीम कार खरीदने में सक्षम बनाया। अगर आपको खुद पर विश्वास है, तो आप भी वह हासिल कर सकते हैं जो आप चाहते हैं।🙏


Open in app