Tata Motors ने भारत में लॉन्च किया Hexa का नया वर्जन, जानें कीमत
By भाषा | Updated: March 1, 2019 12:04 IST2019-03-01T12:04:47+5:302019-03-01T12:04:47+5:30
Tata Motors ने भारत में अपने SUV हेक्सा का नया एडिशन लॉन्च किया है। नए मॉडल की खासियत है कि इसमें 7 इंच के टचस्क्रीन वाली इंफोटेनमेंट टेक्नोलॉजी मौजूद है।

Tata Motors launch Hexa 2019 Edition
टाटा मोटर्स ने अपने एसयूवी हेक्सा का नया संस्करण भारतीय बाजार में उतारा। कंपनी ने इसकी शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से 18.36 लाख रुपये के बीच तय की है। नए मॉडल में 7 इंच के टचस्क्रीन वाली इंफोटेनमेंट प्रणाली सहित अन्य फीचर्स उपलब्ध हैं।
Tata Motors की यात्री वाहन कारोबार इकाई के बिक्री और विपणन विभाग के उपाध्यक्ष एस एन बर्मन ने बयान जारी कर कहा कि कंपनी इस बात को लेकर आश्वस्त है कि नया मॉडल ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
टाटा मोटर्स ने जनवरी, 2017 में हेक्सा को भारतीय बाजार में उतारा था।