Tata Harrier की बुकिंग आज से शुरू, जनवरी 2019 में होगी लॉन्च

By सुवासित दत्त | Updated: October 15, 2018 15:50 IST2018-10-15T15:44:48+5:302018-10-15T15:50:55+5:30

Tata Harrier में 2.0-लीटर KRYOTEC, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा होगा। ये इंजन 5-सीटर वर्जन के लिए 140 बीएचपी और 7-सीटर वर्जन के लिए 170 बीएचपी पावर जेनरेट करेगा।

Tata Harrier Bookings Open, will launch in January 2019 | Tata Harrier की बुकिंग आज से शुरू, जनवरी 2019 में होगी लॉन्च

Tata Harrier की बुकिंग आज से शुरू, जनवरी 2019 में होगी लॉन्च

टाटा मोटर्स अपनी नई पेशकश के साथ तैयार है। Tata Harrier का इंतज़ार खत्म हो गया है। कंपनी ने Tata Harrier की बुकिंग शुरू कर दी है। Tata Harrier को 30,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। इस नई एसयूवी को टाटा हैरियर के ऑफिशयल वेबसाइट के ज़रिए भी बुक किया जा सकता है। इसके अलावा इच्छुक ग्राहक कंपनी की डीलरशिप पर जाकर भी Tata Harrier को बुक कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक Tata Harrier के लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन, खबरों के मुताबिक इस एसयूवी को जनवरी 2019 में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा।

Tata Harrier की बुकिंग की शुरुआत करने के मौके पर टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट) मयंक परीख ने कहा, 'हमने Tata Harrier को 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। तब इसे लोगों ने काफी पसंद किया था। ग्राहकों की इसी उत्सुकता को देखते हुए हमने Tata Harrier पर तेज़ी से काम किया। हमने फैसला किया कि Tata Harrier की बुकिंग त्योहारों के मौके पर शुरू कर दी जाए। Tata Harrier के क्लास-लीडिंग एसयूवी साबित होगी।'

Tata Harrier 7-सीटर और 5-सीटर ऑप्शन में आएगी। पहले 5-सीटर Tata Harrier को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल Tata Harrier से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन, अभी तक मिली खबरों के मुताबिक Tata Harrier को नई Omega प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये प्लेटफॉर्म Land Rover के D8 आर्किटेक्चर से प्रेरित है।

Tata Harrier में 2.0-लीटर KRYOTEC, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा होगा। ये इंजन 5-सीटर वर्जन के लिए 140 बीएचपी और 7-सीटर वर्जन के लिए 170 बीएचपी पावर जेनरेट करेगा। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगा।

English summary :
Tata Motors is ready with its new offer. Waiting for Tata Harrier is over. The company has started booking the Tata Harrier. Tata Harrier can be booked for 30,000 rupees.


Web Title: Tata Harrier Bookings Open, will launch in January 2019

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे