मारुति सुजुकी ने पेश किया स्विफ्ट स्पोर्ट एक्सट्रीम, क्या आपको भी पसंद आया इसका 'एग्रेसिव' लुक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 19, 2019 12:25 IST2019-12-19T12:25:52+5:302019-12-19T12:25:52+5:30

मारुति ने हाल ही में नया सेकंड जेनरेशन 48 वोल्ट सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि कंपनी नई लॉन्च होने वाली स्विफ्ट स्पोर्ट के साथ ही एस-क्रॉस और विटारा जैसी कारों में ये हाइब्रिड सिस्टम दे सकती है।

Suzuki Swift Sport Extreme showcased in Thailand Looks extremely angry and fast | मारुति सुजुकी ने पेश किया स्विफ्ट स्पोर्ट एक्सट्रीम, क्या आपको भी पसंद आया इसका 'एग्रेसिव' लुक

फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट

Highlightsमार्केट में पहले से ही जो स्विफ्ट स्पोर्ट बेची जा रही है उसमें 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। माना यह जा रहा है कि साधारण स्विफ्ट के मुकाबले इस स्पोर्ट स्विफ्ट की कीमत काफी ज्यादा होगी।

वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक कार स्विफ्ट के नए अवतार स्पोर्ट एक्सट्रीम कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है। इस कार की झलक थाईलैंड में चल रहे थाई मोटर एक्सपो में दिखी। कार के नाम से ही इसकी कुछ खासियत का अंदाजा लग रहा होगा कि यह कार स्पीड और लुक के मामले में जबरदस्त होने वाली है।

यह कार स्विफ्ट के स्पोर्ट्स मॉडल पर आधारित है। कंपनी ने इसको साधारण स्विफ्ट से बिल्कुल अलग और एग्रेसिव लुक देने का प्रयास किया है। इस कार के बोनट में कॉस्मेटिक बदलाव दिखेंगे इसके साथ ही इसमें पहले वाली स्विफ्ट स्पोर्ट्स से ज्यादा एरो और कूलिंग डक्ट दिए गए हैं। इस कार में ग्लॉस-ब्लैक फिनिश फेंडर एक्सटेंशन दिए गए हैं जो किसी एसयूवी पर मिलने वाली क्लैडिंग की तरह दिखते हैं।

मार्केट में पहले से ही जो स्विफ्ट स्पोर्ट बेची जा रही है उसमें 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। हालांकि कंपनी ने स्विफ्ट का स्पोर्ट मॉडल अभी तक भारत में नहीं उतारा है।

माना यह भी जा रहा है कि इस कार को भारत में लॉन्च करने को लेकर कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी भी नहीं दिया। माना यह जा रहा है कि साधारण स्विफ्ट के मुकाबले इस स्पोर्ट स्विफ्ट की कीमत काफी ज्यादा होगी।

मारुति ने हाल ही में नया सेकंड जेनरेशन 48 वोल्ट सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि कंपनी नई लॉन्च होने वाली स्विफ्ट स्पोर्ट के साथ ही एस-क्रॉस और विटारा जैसी कारों में लगाएगी।

Web Title: Suzuki Swift Sport Extreme showcased in Thailand Looks extremely angry and fast

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे