सुजुकी मोटरसाइकिल ने पेश की नयी जिक्सर, कीमत एक लाख रुपये
By भाषा | Updated: July 12, 2019 16:38 IST2019-07-12T16:38:44+5:302019-07-12T16:38:44+5:30

Suzuki Motorcycle launches new 155cc Gixxer
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को अपनी जिक्सर का नया संस्करण पेश किया। इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 1,00,212 रुपये है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि नयी जिक्सर में 155 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन है। कंपनी ने इसमें एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) का फीचर भी दिया है।
कंपनी के प्रमुख कोइचिरो हिराओ ने कहा कि नयी जिक्सर को ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो हर यात्रा के दौरान दमदार प्रदर्शन का अनुभव करना चाहते हैं।