Suzuki Intruder SP और Intruder FI SP के स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें खासियत
By सुवासित दत्त | Updated: October 1, 2018 11:00 IST2018-10-01T11:00:52+5:302018-10-01T11:00:52+5:30
Suzuki Intruder SP और Intruder FI SP इन एडिशन के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Suzuki Intruder SP और Intruder FI SP के स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें खासियत
त्योहारों के मद्देनज़र सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने Suzuki Intruder SP और Intruder FI SP के स्पेशल एडिशन को बाज़ार में उतारा है। Suzuki Intruder SP के स्पेशल एडिशन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,00,500 रुपये और Suzuki Intruder FI SP के स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 1,07,300 रुपये रखी गई है।
Suzuki Intruder SP के स्पेशल एडिशन को मेटैलिक मैट ब्लैक और कैंडी सानोमा रेड कलर ऑप्शन में उतारा गया है। वहीं, Suzuki Intruder FI SP के स्पेशल एडिशन को फ्यूल इंजेक्टेड इंजन और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है।
Suzuki Intruder SP और Intruder FI SP इन एडिशन के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इनमें 154.9 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है जो 14 बीएचपी का पावर और 14Nm का टॉर्क देता है। बाइक के थ्रॉटल रिस्पॉन्स को बेहतर बनाने के लिए इस बाइक में 6 सेंसर्स लगाए गए हैं।
Suzuki Intruder SP और Intruder FI SP में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और स्विंग आर्म टाइप मोनोशॉक यूनिट लगाया गया है। दोनों ही मॉडल में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक लगाया गया है। लेकिन, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) की सुविधा सिर्फ Suzuki Intruder FI SP के साथ उपलब्ध है।
