Skoda ने भारत में लॉन्च किया Octavia Corporate Edition, 8.1 सेकंड में देती है 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 19, 2019 16:08 IST2019-03-19T15:27:28+5:302019-03-19T16:08:40+5:30
स्कोडा का दावा है कि 1.4 टीएसआई पेट्रोल इंजन कार 150 पीएस का पावर जेनरेट करती है और 16.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह कार 8.1 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और अधिकतम रफ्तार 219 किमी प्रति घंटे है।

Skoda Lunched in India Octavia Corporate Edition
Skoda ऑटो इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान कार ऑक्टेविया का 'कॉरपोरेट एडिशन' पेश किया। शोरूम में इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू है। कंपनी ने यह जानकारी दी।
कंपनी ने बयान में कहा कि 1.4 टीएसआई (एमटी) पेट्रोल इंजन ऑक्टेविया कॉरपोरेट एडिशन की कीमत 15.49 लाख रुपये जबकि 2.0 टीडीआई (एमटी) डीजल इंजन की कीमत 16.99 लाख रुपये रखी गई है।
स्कोडा का दावा है कि 1.4 टीएसआई पेट्रोल इंजन कार 150 पीएस का पावर जेनरेट करती है और 16.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह कार 8.1 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और अधिकतम रफ्तार 219 किमी प्रति घंटे है।
वहीं , दूसरी ओर 2.0 टीडीआई डीजल इंजन 143 पीएस का पावर जेनरेट करती है और यह कार 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। डीजल वेरिएंट 8.4 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी अधिकतम गति 218 किमी प्रति घंटे है। कंपनी ने दावा किया है कि डीजल वेरिएंट 21 किमी प्रति घंटे का माइलेज देगा।
