Royal Enfield के मोटरसाइकिलों की बिक्री नवंबर में 6 प्रतिशत घटी
By भाषा | Updated: December 3, 2018 23:23 IST2018-12-03T23:23:52+5:302018-12-03T23:23:52+5:30
रॉयल एनफील्ड की नवंबर में बिक्री छह प्रतिशत घटकर 65,744 इकाई रही ह

Royal Enfield के मोटरसाइकिलों की बिक्री नवंबर में 6 प्रतिशत घटी
रॉयल एनफील्ड की नवंबर में बिक्री छह प्रतिशत घटकर 65,744 इकाई रही है। पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 70,126 मोटरसाइकिलों का था।
आयशर मोटर्स की दोपहिया वाहन इकाई रॉयल एनफील्ड ने सोमवार को एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री 65,026 इकाई रही जबकि नवंबर 2017 में यह आंकड़ा 67,776 वाहन था।
इस दौरान कंपनी का निर्यात 69 प्रतिशत घटकर 718 इकाई रहा जबकि पिछले साल कंपनी ने इस माह में 2,350 वाहन बेचे थे।