Royal Enfield Himalayan ABS की डिलिवरी शुरू, कीमत 1.78 लाख रुपये
By सुवासित दत्त | Updated: September 7, 2018 11:06 IST2018-09-07T10:42:47+5:302018-09-07T11:06:05+5:30
कंपनी जल्द ही Royal Enfield Interceptor और Continental GT 650 को भी भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने वाली है।

Royal Enfield Himalayan ABS की डिलिवरी शुरू, कीमत 1.78 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड ने Himalayan के ABS वर्जन की डिलिवरी देशभर में शुरू कर दी है। Royal Enfield Himalayan ABS की मुंबई में एक्स-शोरूम कीमत 1.78 लाख रुपये रखी गई है। ये अपने स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 11,000 रुपये महंगी है। 29 अगस्त, 2018 से कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी थी।
Royal Enfield Himalayan ABS में डुअल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम यूनिट लगाया गया है। ABS के अलावा इस बाइक में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। Royal Enfield Himalayan ABS में 411 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 24.5 बीएचपी का पावर और 32Nm टॉर्क देता है।
कंपनी ये पहले ही ऐलान कर चुकी है कि इस साल के अंत तक रॉयल एनफील्ड की सभी बाइक रेंज को एबीएस से लैस कर दिया जाएगा। कंपनी जल्द ही Royal Enfield Interceptor और Continental GT 650 को भी भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने वाली है।