Royal Enfield Classic 500 Pegasus एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 2.40 लाख रुपये

By सुवासित दत्त | Published: May 31, 2018 10:21 AM2018-05-31T10:21:53+5:302018-05-31T11:45:51+5:30

भारत में इस बाइक के सिर्फ 250 यूनिट ही बेचे जाएंगे। बाकी बचे यूनिट्स की बिक्री यूके, यूएस और ऑस्ट्रेलिया में की जाएगी।

Royal Enfield Classic 500 Pegasus Edition Launched In India, Price, specification | Royal Enfield Classic 500 Pegasus एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 2.40 लाख रुपये

Royal Enfield Classic 500 Pegasus Edition Launched In India|Royal Enfield Classic 500 Pegasus Price| Royal Enfield Classic 500 P

HighlightsRoyal Enfield Classic 500 Pegasus के सिर्फ 250 यूनिट्स भारत में बेचे जाएंगेRoyal Enfield Classic 500 Pegasus में 499 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया हैये बाइक रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली से प्रेरित है जिसे द्वितीय विश्व युद्ध में ब्रिटिश आर्मी के पैराट्रूपर्स द्वारा इस्तेमाल किया गया था

रॉयल एनफील्ड ने लिमिटेड एडिशन Royal Enfield Classic 500 Pegasus को भारत में लॉन्च कर दिया है। Royal Enfield Classic 500 Pegasus का भारत में काफी इंतज़ार किया जा रहा था। ये बाइक रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली से प्रेरित है जिसे द्वितीय विश्व युद्ध में ब्रिटिश आर्मी के पैराट्रूपर्स द्वारा इस्तेमाल किया गया था। Royal Enfield Classic 500 Pegasus की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपये रखी गई है। ये एक लिमिटेड एडिशन बाइक है जिसके सिर्फ 1,000 यूनिट तैयार किए जाएंगे। भारत में इस बाइक के सिर्फ 250 यूनिट ही बेचे जाएंगे। बाकी बचे यूनिट्स की बिक्री यूके, यूएस और ऑस्ट्रेलिया में की जाएगी।

Royal Enfield Himalayan Sleet डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध, कीमत 1.71 लाख रुपये

Royal Enfield Classic 500 Pegasus के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में वही इंजन लगाया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी क्लासिक 500 के स्टैंडर्ड मॉडल में करती है। Royal Enfield Classic 500 Pegasus में 499 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 27.2 बीएचपी का पावर और 41.3Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इस बाइक का कर्ब वेट 194 किलोग्राम है।

Royal Enfield Thunderbird 350X और 500X भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Royal Enfield Classic 500 Pegasus को दरअसल Royal Enfield RE/WD 125 को समर्पित किया गया है जिसे Moniker और Flying Flea के नाम से जाना जाता था। ये एक 125 सीसी, 2-स्ट्रोक बाइक थी जिसका इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किया गया था। युद्ध के दौरान Flying Flea को पैराशूट के ज़रिए एयर-ड्रॉप किया जाता था और इसका इस्तेमाल सेना करती थी। उस वक्त ब्रिटेन के वार डिपार्टमेंट ने Flying Flea के करीब 4,000 यूनिट ऑर्डर दिए थे। इस बाइक का वजन 59 किलोग्राम था और इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता था। 

Royal Enfield Classic 500 Pegasus को अलग तरह का पेंट शेड दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ये बाइक दो कलर ऑप्शन -  सर्विस ब्राउन और ऑलिव ड्रैब ग्रीन में उपलब्ध होगी। भारत में Royal Enfield Classic 500 Pegasus सिर्फ सर्विस ब्राउन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी क्योंकि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कोई भी सिविलियन ऑलिव ग्रीन शेड की बाइक का इस्तेमाल नहीं कर सकता। भारत में ऑलिव ग्रीन शेड को सिर्फ आर्मड फोर्सेस के लिए सुरक्षित रखा गया है।

English summary :
Royal Enfield Classic 500 Pegasus: Royal Enfield Limited Edition launched Royal Enfield Classic 500 Pegasus in India. This bike is inspired by the Royal Enfield Flying Fleet


Web Title: Royal Enfield Classic 500 Pegasus Edition Launched In India, Price, specification

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे