Royal Enfield की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 5 बाइक, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

By धीरज पाल | Updated: November 19, 2018 08:59 IST2018-11-19T08:59:32+5:302018-11-19T08:59:32+5:30

इस लिस्ट में सबसे पहले रॉयल एनफील्ड की Royal Enfield Classic 350 बाइक का नाम आता है। आइए जानते हैं कि भारत में रॉयल एफील्ड की पांच ऐसे बाइक के बारे में जो सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं।

Royal Enfield Best Mileage Bikes in India know price and specification | Royal Enfield की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 5 बाइक, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Royal Enfield की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 5 बाइक, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

भारत में रॉयल एनफील्ड सबसे अधिक पसंदीदा बाइकों में से एक है। रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बजारों में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड बाइक के शौकीन है और बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको रॉयल एनफील्ड के पांच ऐसे बाइक के बारे में बताएंगे, जो सबसे अधिक माइलेज देता हो। साथ ही साथ परर्फार्मेंस भी आगे हो। बता दें कि यह बाइक लगभग 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देते हैं।

आइए जानते हैं इन बाइकों के बारे में...      

Royal Enfield Classic 350

 

इस लिस्ट में सबसे पहले रॉयल एनफील्ड की Royal Enfield Classic 350 बाइक का नाम आता है। इस बाइक में 346 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जिसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये इंजन 19.8 बीएचपी पावर और 28Nm का टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 37 किलोमीटर प्रति लीटर से 40 किलोमीटर तक का माइलेज देता है। Royal Enfield Himalayan और Classic 500 के बाद Royal Enfield Classic 350 कंपनी की तीसरी बाइक है जिसे ABS से लैस किया गया है। 

Royal Enfield Bullet  ES 350

रॉयल एनफील्‍ड बुलेट ES 350 माइलेज के मामले में एकदम खरे उतरी है। इस बाइक में 346 सीसी, सिंगल सि‍लेंडर, 4 स्‍ट्रोक, ट्वीनस्‍पार्क, एयरकूल्‍ड इंजन लगा है। यह इंजन 19.8 बीएचपी पावर और 28 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें भी 5 स्‍पीड गि‍यरबॉक्‍स है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर से 37 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 1.13 लाख रुपये है। 

Royal Enfield  Thunderbird 350

Royal Enfield Thunderbird 350X में 346 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 19.8 बीएचपी का पावर और 28Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 32 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है।  Royal Enfield Thunderbird 350 के रेग्युलर मॉडल की कीमत 1.48 लाख रुपये और 500 की कीमत 1.90 लाख रुपये है।  

Royal Enfield Himalayan 
 
माइलेज के मामले में Royal Enfield Himalayan अपने पैमाने पर खरी उतरी है।  इस बाइक में 411 सीसी, सिंगल सि‍लेंडर, 4 स्‍ट्रोक, एयरकूल्ड, SOHC, फ्यूल इंजेक्‍शन इंजन लगा है। यह इंजन 24.5 बीएचपी पावर और 32 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। यह इंजन 5 स्‍पीड कॉन्‍सटेंट मैश गि‍यरबॉक्‍स के साथ आता है। इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सि‍स्‍टम (ABS) भी है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 32 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 1.69 लाख रुपए है। 

Web Title: Royal Enfield Best Mileage Bikes in India know price and specification

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे