Renault Kwid का इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मॉडल पेरिस मोटर शो में पेश, भारत में जल्द होगी लॉन्च
By सुवासित दत्त | Updated: October 2, 2018 15:25 IST2018-10-02T15:25:09+5:302018-10-02T15:25:09+5:30
खबरों के मुताबिक Renault K-ZE को पहले चीन के मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

Renault Kwid का इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मॉडल पेरिस मोटर शो में पेश, भारत में जल्द होगी लॉन्च
पेरिस मोटर शो 2018 में Renault ने अपनी मशहूर कार Kwid के इलेक्ट्रिक अवतार को पेश कर दिया है। इस कार को कंपनी ने Renault K-ZE नाम दिया है। हालांकि, फिलहाल इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को पेरिस मोटर शो के दौरान शोकेस किया गया है। लेकिन, जल्द ही ये कार सड़कों पर दौड़ती भी नज़र आएगी।
Renault K-ZE को Renault Kwid की तर्ज पर तैयार किया गया है। खबरों के मुताबिक Renault K-ZE को पहले चीन के मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। जल्द ही Renault K-ZE भारत के अलावा अन्य देशों में भी लॉन्च की जाएगी। इस कार को भी CMF-A प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।
कंपनी ने साल 2022 तक Renault K-ZE के 5,50,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा है। Renault जल्द ही 9 नई कारें लॉन्च करने वाली है जिनमें तीन 100 फीसदी इलेक्ट्रिक कारें होंगी। Renault K-ZE एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसमें कई ऑटोनोमस फीचर्स भी दिए जाएंगे।

