कोरोना महामारी के बीच जब कंपनियां कर रही हैं कर्मचारियों की छंटनी, रेनो ने दी खुशखबरी, प्रमोशन के साथ ही मिलेगा पिछले साल से ज्यादा इंक्रीमेंट

By रजनीश | Updated: June 5, 2020 13:24 IST2020-06-05T13:24:07+5:302020-06-05T13:24:59+5:30

कार निर्मता कंपनी रेनो की निसान और भारत में आरएंडी ऑर्गेनाइजेशन निसान टेक्नोलॉजी बिजनेस सेंटर में 30 फीसदी की हिस्सेदारी है। बाजार जानकारों के मुताबिक आने वाले समय में बजट रेंज वाली कारों की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है और रेनो के पास कम कीमत वाली कारों की अच्छी रेंज है।

Renault India hikes employees’ salary by up to 15% despite Covid-19 shock | कोरोना महामारी के बीच जब कंपनियां कर रही हैं कर्मचारियों की छंटनी, रेनो ने दी खुशखबरी, प्रमोशन के साथ ही मिलेगा पिछले साल से ज्यादा इंक्रीमेंट

रेनॉ ट्राइबर की प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी की इस वेतन बढोत्तरी का लाभ सिर्फ रेनो इंडिया के कर्मचारियों को ही मिल सकेगा।माना जा रहा है कि रेनो कंपनी अपनी सब-कॉम्पैक्ट 4-मीटर से छोटी एमपीवी कार ट्राइबर की सफलता से बेहद खुश है।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन किया। इस लॉकडाउन का ऑटोमोबाइल कंपनियों के व्यवसाय पर काफी असर भी पड़ा। कई कंपनियों ने बताया कि अप्रैल महीने में उनकी एक भी कार की बिक्री नहीं हुई वहीं कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की तो कुछ को नौकरी से भी निकाला। ऐसे समय में फ्रेंच कार कंपनी रेनो ने साहस दिखाया...

इस बुरे दौर में रेनो इंडिया ने अपने कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ाने का फैसला किया है। कार निर्माता कंपनी रेनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने 250 से ज्यादा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने का फैसला किया है। कर्मचारियों के वेतन में 15 फीसद तक की बढ़त की जाएगी। 

नकदी संकट होने के बाद भी कंपनी 30 से ज्यादा कर्मचारियों को प्रमोशन देगी। यह प्रमोशन अगस्त 2020 से लागू होगा। खास बात यह है कि यह बढ़ोतरी पिछले वित्त वर्ष 2019-20 से ज्यादा है। कंपनी ने उस दौरान 10 से 12 फीसदी की वेतन में बढ़ोतरी की थी। 

माना जा रहा है कि रेनो कंपनी अपनी सब-कॉम्पैक्ट 4-मीटर से छोटी एमपीवी कार ट्राइबर की सफलता से बेहद खुश है। रेनो जल्द ही इस कार को त्योहारी सीजन के आसपास टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च करेगी। 
 
ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी की इस वेतन बढोत्तरी का लाभ सिर्फ रेनो इंडिया के कर्मचारियों को ही मिल सकेगा। बाकी रेनो की साझेदार कंपनियों के कर्मचारी इसका लाभ नहीं पा सकेंगे। 

कार निर्मता कंपनी रेनो की निसान और भारत में आरएंडी ऑर्गेनाइजेशन निसान टेक्नोलॉजी बिजनेस सेंटर में 30 फीसदी की हिस्सेदारी है। जानकारों का कहना है कि रेनो इंडिया के पास कम कीमत वाली कारों का शानदार पोर्टफोलियो है और यही उसकी मजबूती है। 

नकदी में कमी और अन्य कारणों को देखते हुए बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में बजट रेंज वाली कारों की डिमांड बढ़ेगी।

Web Title: Renault India hikes employees’ salary by up to 15% despite Covid-19 shock

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे