अब गांव-शहर में खुलेंगे Jio के पेट्रोल पंप, इस विदेशी कंपनी से हुई डील

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 19, 2019 11:20 IST2019-12-19T11:20:52+5:302019-12-19T11:20:52+5:30

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अगस्त में कहा था कि बीपी उसके मौजूदा पेट्रोल पंप कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्‍सेदारी के लिए 7,000 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी।

Reliance BP form joint venture for fuel retail under Jio-BP brand | अब गांव-शहर में खुलेंगे Jio के पेट्रोल पंप, इस विदेशी कंपनी से हुई डील

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsइस समझौते के तहत कंपनी की योजना 5,500 पेट्रोल पंप खोलने की है। रिलायंस के मुताबिक यह समझौता अगस्त में हुए शुरुआती समझौते से अलग है।

रिलायंस इंडस्ट्री जल्द ही तेल के रिटेल बिजनेस में दिखेगी। पहले भी आपने रिलायंस के पेट्रोल पंप देखे होंगे लेकिन अब आपको रिलायंस नहीं बल्कि जियो नाम से पेट्रोल पंप दिखेंगे। कंपनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रिलायंस और बीपी ने भारत में नए ईंधन ब्रांड के तहत संयुक्त उद्यम की स्थापना के लिए एक बाध्यकारी समझौता किया है।

इस समझौते के तहत कंपनी की योजना 5,500 पेट्रोल पंप खोलने की है। वर्तमान में रिलायंस के 1,400 पेट्रोल पंप हैं। आरआईएल और बीपी ने एक समझौता किया है जिस ज्वाइंट वेंचर में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के पास 51 परसेंट हिस्सेदारी है और बीपी के पास 49 परसेंट का स्टेक है।

रिलायंस के मुताबिक यह समझौता अगस्त में हुए शुरुआती समझौते से अलग है। कहा गया है कि 2020 की पहली छमाही में अन्य मंजूरियां मिलने पर यह संयुक्त उद्यम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा कुछ एयरपोर्ट्स पर लगभग रिलायंस के 30 विमान ईंधन स्टेशन भी हैं।

आरआईएल ने अगस्‍त में कहा था कि बीपी उसके मौजूदा पेट्रोल पंप कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्‍सेदारी के लिए 7,000 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी। रिलायंस और बीपी के बीच 2011 के बाद से यह तीसरा संयुक्‍त उद्यम समझौता है। इससे पहले 2011 में बीपी ने रिलायंस के 21 तेल एवं गैस खोज एवं उत्‍पादन ब्‍लॉक में 30 प्रतिशत हिस्‍सेदारी खरीदी थी। यह हिस्‍सेदारी 7.2 अरब डॉलर में खरीदी गई थी।

Web Title: Reliance BP form joint venture for fuel retail under Jio-BP brand

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे