ऑटो सेक्टर पर मंदीः एक्मा ने की वाहनों के सभी कल-पुर्जों पर 18% की दर से जीएसटी लगाने की मांग

By भाषा | Published: September 6, 2019 02:30 PM2019-09-06T14:30:54+5:302019-09-06T14:30:54+5:30

वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनियों के संगठन ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एक्मा) के अध्यक्ष राम वेंकटरमानी ने कहा, ‘‘वाहन कल-पुर्जा क्षेत्र की ओर से हम सरकार से सभी कल-पुर्जों पर एक समान 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाने की मांग करते हैं।’’

Recession on Auto Sector: Acma Demands GST on All Parts of Vehicles at 18% | ऑटो सेक्टर पर मंदीः एक्मा ने की वाहनों के सभी कल-पुर्जों पर 18% की दर से जीएसटी लगाने की मांग

ऑटो सेक्टर पर मंदीः एक्मा ने की वाहनों के सभी कल-पुर्जों पर 18% की दर से जीएसटी लगाने की मांग

Highlightsअभी 60 प्रतिशत कल-पुर्जों पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता है लेकिन अधिक मूल्य के शेष उत्पादों पर 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाया जाता है। सभी कल-पुर्जों पर एक समान 18 प्रतिशत की दर से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने की शुक्रवार को मांग की।

वाहन कल-पुर्जा उद्योग ने सभी कल-पुर्जों पर एक समान 18 प्रतिशत की दर से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने की शुक्रवार को मांग की। उद्योग जगत का कहना है कि इससे कंपनियों को रोजमर्रा की जरूरतों को लेकर लिये गये ऋण का इस्तेमाल दीर्घकालिक उद्देश्यों में करने में मदद मिलेगी। वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनियों के संगठन ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एक्मा) के अध्यक्ष राम वेंकटरमानी ने कहा, ‘‘वाहन कल-पुर्जा क्षेत्र की ओर से हम सरकार से सभी कल-पुर्जों पर एक समान 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाने की मांग करते हैं।’’

उन्होंने एक्मा के वार्षिक सम्मेलन में कहा कि अभी 60 प्रतिशत कल-पुर्जों पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता है लेकिन अधिक मूल्य के शेष उत्पादों पर 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि हम मुख्यत: बिजनेस-टू-बिजनेस कंपनियां हैं, अत: एक समान 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाने से सरकारी खजाने पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि हमें रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से वित्तीय संस्थानों से लिये गये कर्ज का बेहतर प्रबंधन करने में मदद मिलेगी जिसका इस्तेमाल दीर्घकालिक उद्देश्यों में निवेश करने में किया जा सकेगा।’’

वेंकटरमानी ने निर्यात के लिये प्रोत्साहन की भी मांग की। उन्होंने कहा कि भारत स्टेज छह उत्सर्जन मानक को लागू करने में तेजी तथा कुछ ही अंतराल में नये सुरक्षा मानक पेश करने से फिलहाल दिक्कतें हुई हैं लेकिन इससे घरेलू उद्योग को वैश्विक मानकों के समतुल्य आने में मदद मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा घरेलू बाजार 9.60 प्रतिशत बढ़ा है और टर्नओवर 10.10 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। निर्यात भी 17 प्रतिशत बढ़ा है और इसका टर्नओवर 15.60 अरब डॉलर हो गया है।’’

Web Title: Recession on Auto Sector: Acma Demands GST on All Parts of Vehicles at 18%

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे