लाइव न्यूज़ :

आपकी चहेती बाइक से भी हो सकता है कोरोना, परिजनों और दोस्तों के बीच भी फैलने में नहीं लगेगी देरी, 2 मिनट का टाइम देकर ऐसे कर सकते हैं बचाव

By रजनीश | Updated: March 19, 2020 11:32 IST

भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार अब तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 170 पहुंच गई है।

Open in App
ठळक मुद्देबाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करना तो आपकी सुरक्षा के लिहाज से बहुत जरूरी है लेकिन कोरोना के चलते अब हेलमेट को भी सैनेटाइज करना भी जरूरी हो गया है। बाइक के हॉर्न स्विच, सेल्फ स्टार्ट स्टॉप स्विच को क्लीन करना बिल्कुल न भूलें।

कोरोना वायरस का तरह से पूरे विश्व में फैला हुआ है ऐसे में आपको बहुत ज्यादा सुरक्षित रहने की जरूरत है। ऐसे में आपको अपने शरीर से लेकर कार, बाइक मोबाइल सभी की सफाई रखने की जरूरत है। आपकी बाइक से भी कोरोना वायरस फैल सकता है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि यात्रा कम से कम करें और सोशल डिस्टेंसिंग के फॉर्मूले को फॉलो करें। हम बता रहे हैं कि अगर आप बाइक चलाते हैं तो आपको उसकी साफ-सफाई में किन बातों का ध्यान रखना है, किन हिस्सों पर ज्यादा ध्यान देना है

हैंडलपहली बात तो ये ध्यान रखें कि बाइक के हैंडल अच्छे से क्लीन करके रखें। यहां क्लीन का मतलब सामान्य सफाई से नहीं बल्कि कोरोना वायरस के के लिए उपयुक्त एल्कोहल वाले अच्छे क्लीनर का इस्तेमाल करें। क्योंकि आप जहां कहीं रुकते या बाइक खड़ी करते हैं तो कई बार अन्य लोग बाइक के सहारे खड़े हो जाते हैं और हो सकता है कि उस दौरान किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति ने बाइक को छुआ हो।

यदि आपकी बाइक आपके अलावा परिवार के अन्य सदस्य, दोस्त भी इस्तेमाल करते हैं तो राइड से पहले हांथों को अच्छे से क्लीन करें और राइड के बाद भी हैंडल को सही क्लीनर से क्लीन करें। राइड के दौरान हाथों को मुंह पर ले जाने से बचें और राइड खत्म होने के बाद सैनेटाइजर या साबुन से हाथ साफ जरूर करें। इससे आप और आपकी बाइक इस्तेमाल करने वाले सभी लोग सुरक्षित रहेंगे। 

हेलमेट की सफाईबाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करना तो आपकी सुरक्षा के लिहाज से बहुत जरूरी है लेकिन कोरोना के चलते अब हेलमेट को भी सैनेटाइज करना भी जरूरी हो गया है। क्योंकि हेलमेट मुंह के काफी करीब होता है। यदि आपका हेलमेट भी आपके अलावा अन्य दोस्त या परिजन इस्तेमाल करते हैं तब इसकी क्लीनिंग और ज्यादा जरूरी है।

सीटबाइक की सीट अगर फैब्रिक की हैं, तो उनमें बैक्टीरिया के पैदा होने का खतरा होता है। इससे बचाव के लिए पहले तो अच्छे से इसकी सफाई करें और दूसरा बचाव आप कर सकते हैं कि जब तक वायरस का प्रभाव है तब तक सीट में बैठने से पहले उस पर न्यूजपेपर बिछाकर बैठें और बाद में इस पेपर को सही जगह डिस्पोज कर दें।  

स्विचबाइक के हॉर्न स्विच, सेल्फ स्टार्ट स्टॉप स्विच को क्लीन करना बिल्कुल न भूलें। क्योंकि कोरोना के फैलने का एक बड़ा कारण संक्रमित व्यक्ति के खांसी या छींक से निकलने वाले ड्रॉप भी हैं। और बाइक के स्विच और हैंडल ठीक मुंह के सामने होते हैं और अगर आपका कोई दोस्त, परिजन कोरोना से संक्रमित है और आपकी बाइक इस्तेमाल करने के दौरान उसने खांसी या छींक आई हो तो हो सकता है कि उसके ड्रॉप इन हिस्सों पर पड़े हों। बाद में आपने बाइक इस्तेमाल किया तो आपको भी कोरोना हो सकता है। ऐसे में जितनी सावधानी बरत सकें अच्छा है।

ध्यान रखने वाली बातध्यान देने वाली महत्वपूर्ण बात ये है कि कार की सफाई सामान्य तरीके से नहीं बल्कि एल्कोहल बेस्ड किसी अच्छे क्लीनर से साफ करें। इसके अलावा कुछ जरूरी चीजें हैंड सैनेटाइजर, मास्क, टिशू पेपर और ग्लव्स को भी बाइक में रखें और संभव हो तो ग्लव्स पहन कर बाइक राइड करें। जरूरी न हो तो बाइक पर अकेले सफर करें।

टॅग्स :कोरोना वायरसबाइक
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: हाईवे पर कपल का जानलेवा स्टंट, बाइक की टंकी पर लड़की को बैठाया, तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाई, देखें वीडियो

कारोबारGST में बदलाव के बाद क्या-क्या महंगा?, देखें पूरी लिस्ट

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें