लाइव न्यूज़ :

कोरोना के बाद बढ़ सकती है सस्ती बाइक्स और छोटी कारों की डिमांड, दिग्गजों ने बताई ये बड़ी वजह

By रजनीश | Published: April 15, 2020 6:13 PM

हीरो के चेयरमैन पवन मुंजाल के मुताबिक ट्रेवलिंग की आदतों में बदलाव की उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि लोग कोरोना के खत्म होने के काफी समय बाद तक भी सोशल डिस्टेंसिंग को महत्व देना पसंद करेंगे। ऐसे में पर्सनल वाहन की डिमांड बढ़ेगी। 

Open in App
ठळक मुद्देपवन गोयनका ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद शेयर्ड मोबिलिटी (एक वाहन में कई लोग) शायद कम पसंद की जाए, जबकि इसके चलते पर्सनल वाहनों की खरीदारी बढ़ सकती है। होंडा का मानना है कि कोरोना का संकट यूज्ड टू-वीलर (सेकंड हैंड दो पहिया) में तेजी ला सकता है। उनके मुताबिक यह फील्ड अभी भी ज्यादा संगठित नहीं है। इस दौर में सेकंड हैंड कारों की डिमांड भी बढ़ सकती है।

भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर के कई देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। देश-विदेश के नागरिकों सहित उनकी अर्थव्यवस्था भी इस वायरस के चलते बेपटरी हो गई है। उद्योग धंधे बंद हैं, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस बंद पड़े हैं। लेकिन इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए सबसे ज्यादा जोर जिस बात पर दिया जा रहा है वो है सोशल डिस्टेंसिंग। ऐसे में अब एक उम्मीद ऐसी भी सामने आ रही है कि कोरोना के खत्म होने के बाद क्या लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से दूरी बनाकर रखने लगेंगे। अगर ऐसा होता है तो कम बजट वाली छोटी कारों की डिमांड बढ़ सकती है।

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों के अधिकारियों जैसे हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल और महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका का मानना है कि कोरोना वायरस के पूरी तरह से खत्म हो जाने के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहेंगे। और इसके चलते लोगों के आवागमन के तरीके में बदलाव आएगा।

कोरोना वायरस खत्म हो जाने के बाद रोजाना ऑफिस आने-जाने वाले और ज्यादा ट्रेवल करने वाले लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से दूर जा तो सकते हैं लेकिन एक समस्या ये भी है कि कोरोना के चलते लोगों के नौकरी जाने की खबरें और सैलरी में होने वाली कटौती के चलते लोगों को खुद के लिए बाइक या कार खरीदना मुश्किल होगा। 

बढ़ सकता है पर्सनल वाहन का ट्रेंडलेकिन कोरोना का डर और सोशल डिस्टेंसिंग की आदत के चलते हो सकता है कि लोग बड़ी संख्या में पर्सनल कार या बाइक को महत्व दें। ज्यादा पैसे न होने की स्थिति में लोग एंट्री-लेवल या कहें कम बजट वाली बाइक, स्कूटर या कार खरीदना पसंद कर सकते हैं। 

हीरो के चेयरमैन पवन मुंजाल के मुताबिक ट्रेवलिंग की आदतों में बदलाव की उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि लोग कोरोना के खत्म होने के काफी समय बाद तक भी सोशल डिस्टेंसिंग को महत्व देना पसंद करेंगे। ऐसे में पर्सनल वाहन की डिमांड बढ़ेगी। 

बढ़ सकता है दोपहिया वाहन का बाजारबात करें होंडा की तो उसका मानना है कि कोरोना का संकट यूज्ड टू-वीलर (सेकंड हैंड दो पहिया) में तेजी ला सकता है। उनके मुताबिक यह फील्ड अभी भी ज्यादा संगठित नहीं है। इस दौर में सेकंड हैंड कारों की डिमांड भी बढ़ सकती है।

वाहन शेयर करने में हो सकती है हिचकिचाहटईटी के एक वर्चुअल टाउनहॉल मीटिंग में पवन गोयनका ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद शेयर्ड मोबिलिटी (एक वाहन में कई लोग) शायद कम पसंद की जाए, जबकि इसके चलते पर्सनल वाहनों की खरीदारी बढ़ सकती है। हालांकि, गोयनका को उम्मीद है कि ऐसा ज्यादा समय के लिए नहीं होगा। कुछ समय बाद शेयर्ड मोबिलिटी या कार पूल वापस पहले की स्थिति में आ जाएगी।

वाहन के इस्तेमाल को लेकर होगी चिंतागोयनका का कहना था कि लोग वाहनों को इस्तेमाल करने के दौरान चिंतित रहेंगे कि उनसे पहले इस वाहन का इस्तेमाल किसने किया था। यदि वो शेयर्ड कार या टैक्सी में हैं तो उन्हें यह चिंता भी हो सकती है कि उनके बगल में कौन बैठा है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकारबाइकस्कूटर
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेWatch: कार रोकने के लिए कहा तो सनकी ड्राइवर ने ट्राफिक पुलिस को घसीटा, बोनट पर कई किलोमीटर तक लटका जवान; वीडियो वायरल

स्वास्थ्यCovid new flirt variants: आखिर क्या है "फ्लर्ट" वेरिएंट, ऑस्ट्रेलिया और अन्य जगहों पर तेजी से फैल रहा!, कहां से आए और क्या वे चिंता का कारण हैं?, जानिए एक्सपर्ट की राय

स्वास्थ्यचीनी वैज्ञानिकों ने लैब में तैयार किया इबोला वायरस का खतरनाक म्यूटंट, भयावह लक्षण आए सामने

क्राइम अलर्टPune Porsche Accident: नाबालिग की मां ने बेटे को बचाने के लिए लगाई गुहार, वीडियो शेयर कर की अपील, ऑन कैमरा छलके आंसू

ज़रा हटकेHyderabad: लग्जरी कार के शोरूम के अंदर झांक रहा था दिव्यांग, खिंचवाई फोटो... फिर हुआ कुछ ऐसा; देखें

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें