दिल्ली की बसों में फ्री यात्रा करने के लिये महिलाओं को लेना होगा ये पिंक पास, जानें कहां और कैसे मिलेगा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 28, 2019 16:16 IST2019-10-28T16:16:10+5:302019-10-28T16:16:10+5:30
दिल्ली सरकार ने सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिला सुरक्षा के लिये मार्शल तैनात करने का भी ऐलान किया है। कुल 13,000 मार्शल तैनात किये जाएंगे जो मॉर्निंग और इवनिंग दोनों शिफ्ट में महिला सुरक्षा का ख्याल रखेंगे।

प्रतीकात्मक फोटो
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने भाई दूज से दिल्ली में चलने वाली डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के सफर को फ्री कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह ऐलान भी किया कि बस में सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिये 13,000 मार्शलों की भी कल से ही तैनाती की जाएगी।
खास बात यह है कि फ्री में सफर करने के लिये महिला का दिल्ली का निवासी होना कोई जरूरी नहीं है। लेकिन फ्री सफर के लिये महिलाओं को गुलाबी रंग का एक सिंगल जर्नी पास लेना होगा। इस पास सो कंडक्टर से लिया जा सकेगा। पास लेने के बदले कंडक्टर को किसी भी तरह से कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है। यह पास एसी और नॉन एसी दोनों बसों में मिलेगा औऱ महिला यात्री दोनों ही बसों में सफर कर सकेंगी।
प्रत्येक पास के लिये दिल्ली सरकार डीटीसी को 10 रुपये देगी जिससे कि डीटीसी को घाटा न हो। प्लान के मुताबिक हर दिन 10 लाख पिंक पास जारी किये जाएंगे। फिलहाल दिल्ली में 5500 से ज्यादा बसें हैं। इनमें से 3800 डीटीसी और 1600 से ज्यादा क्लस्टर बसें हैं। एक आंकड़े के मुताबिक दिल्ली की डीटीसी बसों में हर रोज लगभग 31 लाख और क्लस्टर बसों में करीब 12 लाख लोग सफर करते हैं। इनमें करीब 30 फीसदी महिला यात्री होती हैं।