बिजली से चलने वाला ऑटो भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 19, 2019 10:26 IST2019-12-19T10:26:28+5:302019-12-19T10:26:28+5:30

देश में बढ़ते वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिये वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ कदम बढ़ा रही हैं लेकिन जानकारों के मुताबिक इलेक्ट्रिक वाहनों से अलग तरह का प्रदूषण होगा..

Piaggio Ape E-City Electrik Electric 3-Wheeler Launched In India Priced At rs 1.97 Lakh | बिजली से चलने वाला ऑटो भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsइस इलेक्ट्रिक ऑटो में बैटरी स्वैप करने और फिक्स बैटरी दोनों तरह के विकल्प दिये गए हैं जिसे लोग अपनी जरूरत के मुताबिक सेलेक्ट कर सकते हैं। बैटरी स्वैप करने का विकल्प उन लोगों के लिये बेहतर साबित हो सकता है जिनको 5 मिनट के भीतर फुल चार्ज ऑटो चाहिए।

वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो (Piaggio) वैसे तो पहले से ही भारत में अपनी गाड़ियां बेच रही है लेकिन अब यह कंपनी भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में भी उतर गई है। बुधवार को कंपनी ने तीन पहिया वाला इलेक्ट्रिक वाहन अपे ई-सिटी (APE E-CITY) पेश किया। हालांकि कंपनी का तीन पहिया वाहन जिसे आम बोलचाल में ऑटो भी बोलते हैं कई सालों से भारत की सड़कों पर चल रहा है।

यह इलेक्ट्रिक ऑटो बिना गियर और क्लच के चलता है। इसे एक्टिवा या अन्य स्कूटी/स्कूटर की तरह सिर्फ एक्सीलेटर की मदद से चलाया जाएगा। बैटरी और चार्जिंग के पियाजियो कंपनी ने सन मोबिलिटी से करार किया है। साथ ही यह देश का पहला 3-व्हीलर ऑटो है जिसमें बैटरी स्वैप का विकल्प मिलता है। मतलब आप इमरजेंसी की स्थिति में हों और बैटरी चार्ज करने का समय नहीं है तो इसकी बैटरी को स्वैप (चेंज) कर तुरंत दूसरी बैटरी लगा सकते हैं।

बैटरी बदलने के लिये मात्र 2 से 5 मिनट का समय लगता है। हालांकि इसमें लोगों की जरूरतों के हिसाब से उन्हें बैटरी स्वैप और फिक्स बैटरी दोनों टेक्नॉलजी प्रदान की जाएंगी। सन मोबिलटी के साथ भागीदारी में पहले चरण में इसे चंडीगढ़, मोहाली और गुरुग्राम में उतारा जाएगा। 

इस ऑटो की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस ऑटो में एक ड्राइवर सहित 4 लोगों के बैठने की जगह है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.97 लाख रुपये रखी गई है।

Web Title: Piaggio Ape E-City Electrik Electric 3-Wheeler Launched In India Priced At rs 1.97 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे