ओला में बैठने में अब नहीं लगेगा डर, मोबाइल का ये बटन दबाते ही तुरंत पहुंचेगी पुलिस
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2020 09:42 IST2020-02-24T09:39:45+5:302020-02-24T09:42:51+5:30
देशभर के अलग-अलग जगहों से कई बार ओला से जुड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कई बार यात्री अन्य लोगों के द्वारा पैदा की गई मुसीबत में फंस जाते हैं तो कई बार महिला यात्री कैब ड्राइवरों की अभद्रता का शिकार हुई हैं। इन्हीं घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ओला प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है।

प्रतीकात्मक फोटो
कैब सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी ओला ने अपने एप में एक इमरजेंसी बटन जोड़ा है। इसके जरिए यात्री सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ पाएंगे। जब भी कोई यात्री इमरजेंसी बटन दबाएगा 100 नंबर के जरिए सीधे पुलिस से जुड़ जाएगा। जैसे ही यह एक्टिव होगा पुलिस उस यात्रा से जुड़ी पल-पल की जानकारी हासिल कर सकेगी।
ओला के इस नए फीचर के जरिए यात्री किसी भी आपात स्थिति में जैसे ही इमरजेंसी बटन दबाएंगे पुलिस को उस यात्री की जानकारी और कार के जीपीए की रियल टाइम जानकारी मिल जाएगी। इससे पास की पुलिस टीम मुसीबत में फंसे यात्री को तेजी से मदद पहुंचा सकेंगे।
ओला का कहना है कि यात्री के मुसीबत में फंसने पर उनकी सेफ्टी रिस्पांस टीम भी तुरंत कस्टमर से संपर्क करेगी। ये टीम कस्टमर्स को फोन के जरिए सहायता प्रदान करेगी जब तक की यात्री की सुरक्षा कंफर्म नहीं हो जाती।
यात्रियों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए सुरक्षा एप को ओला एप के साथ जोड़ा गया है जिसके जरिए पुलिस को यात्री और कैब की जीपीएस लोकेशन दोनों महत्वपूर्ण जानकारी मिलती हैं।