अभी तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर 150KM लगाएगी दौड़

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 14, 2019 17:30 IST2019-12-14T17:30:10+5:302019-12-14T17:30:10+5:30

ये बाइक कंपनी की पहली 100 पर्सेंट लोकलाइज्ड प्रोडक्ट होगी। एक वजह यह भी है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक कीमत एक लाख रुपये कम रहेगी।

okinawa to launch most affordable electric bike oki 100 price features and specifications | अभी तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर 150KM लगाएगी दौड़

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsबाइक का वजन कम रखने के लिए इसमें एल्‍‍‍‍युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है। एक बार फुल चार्ज होने पर ये बाइक 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर बाकी कंपनियों और लोगों की प्रतिक्रिया को देखते हुये एक और कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी का नाम ओकिनावा है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक ओकिनावा कंपनी के एमडी और फाउंडर जीतेंदर शर्मा ने बताया कि नई इलेक्ट्रिक बाइक को Oki100 कोडनेम दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि इसे बनाने में करीब दो साल का समय लगा है। बताया जा रहा है कि आने वाले एक-दो महीने में इस बाइक का प्रॉडक्शन शुरू कर दिया जाएगा। इस बाइक को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा इसकी कीमत को लेकर है। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल अभी अपने शुरुआती दौर में है और एक वजह यह भी है कि यहां अभी इलेक्ट्रिक बाइक और कार थोड़ा महंगे हैं। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक ओकिनावा की बाइक Oki100 देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक हो सकती है।

कहा यह भी जा रहा है कि ये बाइक कंपनी की पहली 100 पर्सेंट लोकलाइज्ड प्रोडक्ट होगी। एक वजह यह भी है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक कीमत एक लाख रुपये कम रहेगी। हालांकि ओकिनावा कुछ पुर्जे चीन से भी इम्पोर्ट करती है। 

बाइक का वजन कम रखने के लिए इसमें एल्‍‍‍‍युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही बाइक में डिटेचबल ली-अयॉन बैटरी मिलेगी। एक बार फुल चार्ज होने पर ये बाइक 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इस बाइक में फास्ट चार्जिंग, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स भी मिलेंगे।

Web Title: okinawa to launch most affordable electric bike oki 100 price features and specifications

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे