Hyundai Grand i10 का सीएनजी मॉडल अब खरीद सकेंगे आप, जानें कीमत

By रजनीश | Updated: May 8, 2019 16:26 IST2019-05-08T16:26:54+5:302019-05-08T16:26:54+5:30

ह्यूंदै आई 10 का सीएनजी मॉडल का अभी तक सिर्फ प्राइम वैरियंट उपलब्ध था। जिसे सिर्फ बड़े संचालक ही खरीद सकते थे। अब यह सभी के लिए उपलब्ध है...

Now Private Buyers Buy The Hyundai Grand i10 With A Factory Fitted CNG Kit | Hyundai Grand i10 का सीएनजी मॉडल अब खरीद सकेंगे आप, जानें कीमत

ग्रैंड आई 10 मैग्ना इसके बेस स्पेक एरा वैरियंट से मंहगा पड़ता है।

ह्यूंदै ने ग्रैंड आई10 का सीएनजी मॉडल लॉन्च कर दिया है। ग्रैंड आई 10 मैग्ना सीएनजी को इसके पेट्रोल वर्जन से तुलना करने पर यह उसके बराबर ही है।  इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है। फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आने वाली इस कार की कीमत 6.39 लाख रुपए (दिल्ली एक्स शो रूम) है। पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन के साथ आने वाली कार की कीमत इसके पेट्रोल मॉडल की तुलना में 67 हजार रुपए अधिक है।

सेफ्टी के हिसाब से फ्रंट में 2 एयरबैग दिए गए हैं। इसमें ईबीडी के साथ एबीएस दिया गया है। ऑटो अनलॉक, सेंट्रल लॉकिंग फीचर के साथ डे-नाइट आईआरवीएम दिया गया है। पावर विंडो के साथ ही पीछे की सीटों के लिए एसी में रियर वेंट्स दिया गया है। स्टीयरिंग में ऑडियो कंट्रोल फीचर दिया गया है।

अभी तक ह्यूंदै ग्रैंड आई 10 और एक्सेंट कार में सीएनजी का ऑप्शन दिया जा रहा था। लेकिन यह सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए उपलब्ध थी जो एक-दो नहीं बल्कि कई गाड़ियां एक साथ लेते थे। जैसे बीपीओ, ट्रेवेल या कैब कंपनियां। 

अब इस कार के सीएनजी मॉडल को सभी के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। उम्मीद है कि इस कार का सीएनजी मॉडल जल्द ही इसके डीजल मॉडल का अच्छा विकल्प बन सकता है। 1 अप्रैल 2020 से कारों से जुड़े प्रदूषण के नए नियम बीएस-6 एमिसन लागू हो जाएंगे। जिसके बाद डीजल मॉडल और महंगे होने की उम्मीद है।

इस कार का 1.2लीटर कप्पा ड्युअल वीटीवीटी पेट्रोल इंजन 83पीएस का पावर देता है वहीं सीएनजी मॉडल का ड्युअल फ्यूल वर्जन 66.3पीएस का पावर देता है। वहीं पेट्रोल मॉडल 114एनएम का टॉर्क देता है जबकि सीएनजी मॉडल वाली कार पेट्रोल मोड में 110एनएम का टॉर्क देती है और सीएनजी मोड में 98एनएम का टॉर्क।

ग्रैंड आई 10 मैग्ना इसके बेस स्पेक एरा वैरियंट से मंहगा पड़ता है, इसलिए इसमें स्मार्ट की, रियर पार्किंग कैमरा, एलईडी डीआरएल और एलॉल व्हील्स जैसे फीचर नहीं दिए गए। हालांकि रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जरूरी फीचर हैं जो कि आने वाले समय में भारत में बिकने वाली सभी कारों पर अनिवार्य होंगे।

Web Title: Now Private Buyers Buy The Hyundai Grand i10 With A Factory Fitted CNG Kit

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे