Nissan और Datsun ने किया कीमतों में 2 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान

By सुवासित दत्त | Updated: March 21, 2018 11:13 IST2018-03-21T11:13:34+5:302018-03-21T11:13:34+5:30

Nissan और Datsun की नई कीमतें 1 अप्रैल 2018 से लागू होंगी।

Nissan And Datsun Announce Price Hike Of 2 Per Cent | Nissan और Datsun ने किया कीमतों में 2 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान

Nissan और Datsun ने किया कीमतों में 2 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान

Nissan और Datsun ने अपनी सभी कारों की कीमतों में 2 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नई कीमतें अप्रैल 2018 से लागू होंगी। फिलहाल, Nissan भारत में Micra, Sunny और Terrano की बिक्री करती है। वहीं, Datsun भारतीय बाज़ार में Go, Go+ और Redi-GO की बिक्री करती है।

रिव्यू: Datsun redi-GO 1.0 AMT Review: सिटी ड्राइव के लिए परफेक्ट है ये कार

Nissan और Datsun के अलावा Tata Motors और Audi भी अपनी कारों की कीमत में इज़ाफे का ऐलान पहले ही कर चुकी है। कीमत बढ़ाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए Nissan के मैनेजिंग डायरेक्टर जेरोम सायगॉट ने कहा, 'प्रोडक्शन की लागत में बढ़ोतरी की वजह से हम अपनी सभी कारों की कीमत में इज़ाफा कर रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हम ग्राहकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरेंगे।'

ये पहली बार नहीं जब Nissan और Datsun ने कीमतें बढ़ाई हैं। साल की शुरुआत में भी दोनों ही कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों में करीब 15,000 रुपये तक का इज़ाफा किया था। उस वक्त भी बढ़ती लागत को कीमत वृद्धि की वजह बताई गई थी।

Web Title: Nissan And Datsun Announce Price Hike Of 2 Per Cent

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे