नई Honda Amaze ने दी कंपनी को रफ्तार, मई 2018 की बिक्री में बड़ा उछाल

By सुवासित दत्त | Published: June 2, 2018 01:04 PM2018-06-02T13:04:39+5:302018-06-02T13:04:39+5:30

मई 2018 में कंपनी ने New Honda Amaze के कुल 9,789 यूनिट्स की बिक्री की। ये कार पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

New Honda Amaze Catapults Honda's Sales In May 2018 | नई Honda Amaze ने दी कंपनी को रफ्तार, मई 2018 की बिक्री में बड़ा उछाल

नई Honda Amaze ने दी कंपनी को रफ्तार, मई 2018 की बिक्री में बड़ा उछाल

होंडा कार इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है। मई 2018 में कंपनी ने 15,864 यूनिट्स की बिक्री की है। ये आकंड़ा मई 2017 में 11,278 यूनिट का था। इस लिहाज़ से देखा जाए तो मई 2018 में कंपनी की बिक्री में 41 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है। इसका पूरा श्रेय नई Honda Amaze को जाता है। कंपनी ने मई 2018 में ही नई होंडा अमेज़ को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया था। मई 2018 में कंपनी ने New Honda Amaze के कुल 9,789 यूनिट्स की बिक्री की। ये कार पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

2018 Honda Amaze: वेरिएंट्स के मुताबिक जानें इस कार की खूबियां

लॉन्च होते ही नई Honda Amaze को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया से कंपनी काफी खुश है। हालांकि, सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में Honda Amaze का मुकाबला काफी जबरदस्त है और इसे Maruti Suzuki DZire से कड़ी टक्कर मिल रही है। Next Generation Honda Amaze को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था।

अगस्त 2018 में होगा नई Honda Brio का ग्लोबल डेब्यू, जानें क्या होगा नया

कंपनी जल्द ही न्यू-जेनेरेशन होंडा सीआर-वी (Honda CR-V) और नई होंडा सिविक (Honda Civic) को भी भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने वाली है। इन दोनों कारों का भी बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। इन दोनों कारों से भी कंपनी को काफी उम्मीदें हैं।

Web Title: New Honda Amaze Catapults Honda's Sales In May 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे