कल भारत में लॉन्च होगा Honda Amaze का नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल, जानें इसकी खासियत

By सुवासित दत्त | Published: May 15, 2018 04:46 PM2018-05-15T16:46:31+5:302018-05-15T16:46:31+5:30

नेक्स्ट-जेनेरेशन Honda Amaze को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर नई Honda Brio को भी तैयार किया जाएगा।

New Honda Amaze 2018 launching in India tomorrow, price, specification | कल भारत में लॉन्च होगा Honda Amaze का नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल, जानें इसकी खासियत

कल भारत में लॉन्च होगा Honda Amaze का नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल, जानें इसकी खासियत

नेक्स्ट-जेनेरेशन Honda Amaze लॉन्च के लिए तैयार है। नेक्स्ट-जेनेरेशन Honda Amaze  को कल यानी बुधवार को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी थी। इस कार को 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। नेक्स्ट-जेनेरेशन Honda Amaze का भारतीय बाज़ार में बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था।

नेक्स्ट-जेनेरेशन Honda Amaze के फीचर्स का खुलासा, जानें कार की खासियत

नेक्स्ट-जेनेरेशन Honda Amaze को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर नई Honda Brio को भी तैयार किया जाएगा। नेक्स्ट-जेनेरेशन Honda Amaze के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है। कार का डिजाइन Honda Accord से प्रेरित है। इसमें नई ग्रिल, नया हेडलैंप क्लस्टर और एलईडी पोजिशन लाइट लगाई गई है। इसके अलावा कार में पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, नई एलॉय व्हील, Digipad 2.0, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

भारत में शुरू हुआ नई Honda Amaze का प्रोडक्शन, 16 मई को होगी लॉन्च

इसके अलावा कार में क्रूज़ कंट्रोल और कार के पेट्रोल वर्जन में ऑटोमेटिक ट्रांसिशन और पेडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा पुश-स्टार्ट/स्टॉप बटन भी लगा होगा। कार के पेट्रोल वर्जन में 1.2-लीटर इंजन लगा होगा जो 87 बीएचपी का पावर देता है। वहीं, इसके डीज़ल वर्जन में नया 1.5-लीटर इंजन लगाया जाएगा जिसके बारे में ज्यादा जानकारी लॉन्च के वक्त ही मिल पाएगी। कार में 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।

Web Title: New Honda Amaze 2018 launching in India tomorrow, price, specification

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे