कार निर्माता कंपनी मोरिस गैराज- MG जल्द ही भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार ZS EV जल्द ही लॉन्च करने वाली है। यह कार 5 दिसंबर को पेश की जाएगी। एमजी मोटर इंडिया के प्रमुख राजीव चाबा ने ओवरड्राइव से बातचीत में कहा कि एमजी की इलेक्ट्रिक कार दिसंबर में लॉन्च होगी। इस कंपनी की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है।
जो लोग भी इलेक्ट्रिक कार लेने के इच्छुक हैं 50 हजार में इसे बुक करा सकते हैं। कंपनी सिर्फ इलेक्ट्रिक कार बनाने ही नहीं बल्कि इसके लिये चार्जिंग स्टेशंस के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बनाने में लगी हुयी है। हाल ही में एमजी मोटर इंडिया ने गुरुग्राम स्थित शोरूम में मंगलवार को अपने पहले वाहन चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत की।कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने स्वच्छ ऊर्जा संबंधी समाधान तैयार करने वाली कंपनी फॉर्टम चार्ज एंड ड्राइव इंडिया के साथ मिलकर 50 किलोवाट के इस सार्वजनिक डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत की है।
कंपनी का कहना है कि वह जल्दी ही दिल्ली-एनसीआर में दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और नोएडा में भी तीन अन्य फास्ट चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत करेगी। इसके अलावा मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद और अहमदाबाद में एमजी के शोरूम में छह अन्य सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी बनाये जायेंगे।
एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार की टक्कर ह्युंडई की कोना से होगा। चर्चा यह भी है कि कोना के चलते एमजी अपनी कार की कीमत 22 से 25 लाख रुपये के बीच रख सकती है।