पेट्रोल से बहुत सस्ती है इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर चलेगी 350 किलोमीटर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 20, 2019 05:26 PM2019-12-20T17:26:28+5:302019-12-20T17:26:28+5:30

कार की लॉन्चिंग के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक कार को चलाना पेट्रोल कार के मुकाबले कम है। बाजार में एमजी की कार से पहले ह्युंडई की इलेक्ट्रिक कार मौजूद है। जल्द ही टाटा की भी इलेक्ट्रिक कार आने वाली है।

MG ZS EV bookings to open on December 21 | पेट्रोल से बहुत सस्ती है इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर चलेगी 350 किलोमीटर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsएमजी की इस कार का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद ह्युंडई की इलेक्ट्रिक कार कोना से होगा।पेट्रोल कार को चलाने का खर्च 7 रुपये प्रति लीटर है वहीं इलेक्ट्रिक कार को चलाने का खर्च 1 रुपये प्रति किलोमीटर है।

इलेक्ट्रिक कारों का चलन भारत में धीरे-धीरे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे भी मान सकते हैं कि इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में कई कंपनियों के आने से अब इलेक्ट्रिक कारों के सस्ते होने की भी उम्मीद है। अब एमजी (मॉरिस गैरेज) ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार ZS EV से पर्दा उठा दिया है। इस कार को केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने लॉन्च किया।

अभी जब पेट्रोल-डीजल कार की चर्चा होती है तो पहला सवाल उसके एवरेज को लेकर होता है लेकिन इलेक्ट्रिक कारों के आने से पहला सवाल होता है कि यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज में कितना रेंज (दूरी) देती है। एमजी की इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 350 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कंपनी की यह कार अपने शुरुआती चरण में 5 शहरों में लॉन्च की जाएगी।

शुरुआत में यह कार दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद में लॉन्च की जाएगी। इन शहरों में सफलता मिलने के बाद कार को अन्य शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के एमडी राजीव छाबा के मुताबिक अगले 2-3 सालों में एमजी का प्लान छोटी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का भी है।

कार की लॉन्चिंग के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक कार को चलाना पेट्रोल कार के मुकाबले कम है। पेट्रोल कार को चलाने का खर्च 7 रुपये प्रति लीटर है वहीं इलेक्ट्रिक कार को चलाने का खर्च 1 रुपये प्रति किलोमीटर है।

एमजी की इस कार का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद ह्युंडई की इलेक्ट्रिक कार कोना से होगा। हालांकि ह्युंडई की कार कोना एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 452 किलोमीटर चलती है।

Web Title: MG ZS EV bookings to open on December 21

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे