MG मोटर्स सस्ते इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर कर रहा है काम, 10 लाख रुपये हो सकती है कीमत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 6, 2019 13:16 IST2019-12-06T13:16:42+5:302019-12-06T13:16:42+5:30
भारत में इलेक्ट्रिक कार का बाजार अभी ठीक ढंग से शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रही हैं। भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड कम होने के पीछे इन कारों का महंगा होना औऱ यहां इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी होना है।

प्रतीकात्मक फोटो
कार निर्माता कंपनी MG मोटर्स अफोर्डेबल कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट मॉडल लाने की योजना पर काम कर रही है। इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से कम रखे जाने की उम्मीद है। एमजी मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने कहा कि कंपनी इस प्रॉजेक्ट पर काम कर रही है। हालांकि यह कॉन्सेप्ट अगले एक साल में पूरा होगा। जबकि इसका प्रॉडक्शन मॉडल सड़क पर अगले 3 से 4 साल में देखने को मिलेगा।
जब यह इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मेनस्ट्रीम में आएगी तो इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम रखे जाने पर जोर होगा। भारतीय उपभोक्ताओं और उनके खर्च करने की क्षमता को देखते हुये एमजी मोटरइलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक बड़े लेवल पर समाधान खोजने का प्रयास कर रही है।
एमजी मोटर इंडिया में जल्द ही ZS EV लॉन्च करने की तैयारी में है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 25 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। इसी के साथ यह कार भारत में एमजी की पहली इलेक्ट्रिक कार भी होगी। हालांकि जेडएस ईवी ग्लोबल प्रॉडक्ट है और इसे भी बेहतर रिस्पॉस मिला है। इस कार की टक्कर ह्युंडई की कोना से होगी। कोना इलेक्ट्रिक का भी प्रदर्शन ठीक है। कंपनी ने पिछले 5 महीनों में अब तक 300 गाड़ियां बेच ली है।
हालांकि MG अपनी कार ZS EV को शुरुआती दौर में कुछ गिने चुने शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में बेचेगी। इस कार की कीमत 19.90 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी जाने की उम्मीद है। एमजी की इलेक्ट्रिक कार 5 सीटर क्षमता के साथ आएगी जिसमें 44.5 kWh लीथियम ऑयन बैट्री दी गई है। कार में 141 bhp का पावर दिया गया है जो 353 Nm तक टॉर्क देने में सक्षम है। कार में दी गई बैट्री डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है।
कार की बैट्री को 40 मिनट में 80 परसेंट चार्ज किया जा सकता है। कार में 50 kW डीसी चार्जर दिया गया है। कार के फ्लोर में बैट्री रखने की जगह दी गई है। एक बार चार्ज होने पर कार 262 किलोमीटर की दूरी तय करती है और ARAI सर्टिफाइड रेंज इसकी 340 किलोमीटर है। यह कार कोना इलेक्ट्रिक से 112 किलोमीटर कम दूरी तय करती है।
इस कार को चार्ज करने के 5 मोड दिये गए हैं। इसे चार्ज ऑन द गो, फास्ट चार्जिंग, एमजी होम ऑफिस चार्जर, एक्सटेंडेड चार्जिंग नेटवर्क और ऑनबोर्ड चार्जिंग केबल के जरिये चार्ज किया जा सकता है।