ठळक मुद्देएमजी कंपनी का फोकस उपभोक्ताओं की सेवा जरूरतों को पूरा करने के लिये सेवा नेटवर्क बढ़ाने पर केंद्रित है।कंपनी की तैयारी इलेक्ट्रिक कार लाने की है।
एमजी मोटर इंडिया ने नवंबर महीने में हेक्टर की 3,239 इकाइयों की खुदरा बिक्री की है। कंपनी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी के निदेशक (बिक्री) राकेश सिदाना ने एक बयान में कहा, ‘‘बिक्री में जारी गति से पता चलता है कि भारतीय बाजार में हमारी पहली पेशकश को किस तरह उपभोक्ताओं का प्यार मिल रहा है।’’उन्होंने कहा कि कंपनी उपभोक्ताओं की सेवा की जरूरतों को पूरा करने के लिये सेवा नेटवर्क को बढ़ाने पर केंद्रित है। अगले कुछ महीने में होने वाला विस्तार मुख्यत: सेवा के आउटलेट पर केंद्रित होगा। कंपनी के पास अभी देश में 150 से अधिक सेवा केंद्र हैं और कंपनी की योजना इन केंद्रों की संख्या बढ़ाकर मार्च 2020 तक 250 करने की है।