MG मोटर ने नवंबर में बेची 3,239 हेक्टर कार

By भाषा | Updated: December 1, 2019 11:41 IST2019-12-01T11:41:30+5:302019-12-01T11:41:30+5:30

MG मोटर कंपनी के पास अभी देश में 150 से अधिक सेवा केंद्र हैं और कंपनी की योजना इन केंद्रों की संख्या बढ़ाकर मार्च 2020 तक 250 करने की है।

MG Motor retails 3,239 Hector units in November | MG मोटर ने नवंबर में बेची 3,239 हेक्टर कार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsएमजी कंपनी का फोकस उपभोक्ताओं की सेवा जरूरतों को पूरा करने के लिये सेवा नेटवर्क बढ़ाने पर केंद्रित है।कंपनी की तैयारी इलेक्ट्रिक कार लाने की है।

एमजी मोटर इंडिया ने नवंबर महीने में हेक्टर की 3,239 इकाइयों की खुदरा बिक्री की है। कंपनी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी के निदेशक (बिक्री) राकेश सिदाना ने एक बयान में कहा, ‘‘बिक्री में जारी गति से पता चलता है कि भारतीय बाजार में हमारी पहली पेशकश को किस तरह उपभोक्ताओं का प्यार मिल रहा है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी उपभोक्ताओं की सेवा की जरूरतों को पूरा करने के लिये सेवा नेटवर्क को बढ़ाने पर केंद्रित है। अगले कुछ महीने में होने वाला विस्तार मुख्यत: सेवा के आउटलेट पर केंद्रित होगा। कंपनी के पास अभी देश में 150 से अधिक सेवा केंद्र हैं और कंपनी की योजना इन केंद्रों की संख्या बढ़ाकर मार्च 2020 तक 250 करने की है।

Web Title: MG Motor retails 3,239 Hector units in November

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे