देश में इन दिनों #MeToo मूवमेंट ज़ोरो पर हैं। हर रोज़ कई ऐसे पुरुषों नाम सामने आ रहे हैं जिनपर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लग रहा है। #MeToo मूवमेंट के दौरान बड़ी बड़ी बॉलीवुड हस्तियों से लेकर मीडिया जगत के कई मशहूर नामों पर कई महिलाओं ने सामने आकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अब इस मूवमेंट का असर मशहूर कंपनी टाटा मोटर्स पर भी पड़ा है।
Tata Motors के चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर सुरेश रंगराजन पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सुरेश पर आरोप है कि वो कई युवा महिला कर्मचारियों का उत्पीड़न कर चुके हैं। सुरेश पर आरोप है कि वो अपने महिला कर्मचारियों से अच्छा व्यवहार नहीं करते। सुरेश पर लगे आरोप ट्विटर पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं।
टाटा मोटर्स ने सुरेश पर लगे आरोप पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, 'टाटा मोटर्स की कोशिश एक ऐसा वर्कप्लेस बनाने की होती है जहां काम करने वाले कर्मचारी खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। सुरेश पर लगे आरोपो की जांच की जाएगी और कड़े कदम उठाए जाएंगे। सुरेश के खिलाफ मिली शिकायत को इंटर्नल कम्प्लेंट कमिटी को भेज दिया गया है। हम ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेंगे।'
टाटा मोटर्स ने साफ किया है कि सुरेश पर लगे आरोप की खबर मिलते ही उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया है।