Mercedes-Benz CLA 200 अर्बन स्पोर्ट ने रखा बाज़ार में कदम, कीमत 35.99 लाख रुपये
By सुवासित दत्त | Updated: September 7, 2018 11:16 IST2018-09-07T11:16:52+5:302018-09-07T11:16:52+5:30
भारतीय बाज़ार में Mercedes-Benz CLA 200 अर्बन स्पोर्ट का सीधा मुकाबला Audi A3 से है।

Mercedes-Benz CLA 200 अर्बन स्पोर्ट ने रखा बाज़ार में कदम, कीमत 35.99 लाख रुपये
त्योहारी सीज़न के मद्देनज़र लग्ज़री कार कंपनी मर्सिडीज़ बेंज़ ने भी कमर कस ली है। कंपनी ने Mercedes-Benz CLA 200 अर्बन स्पोर्ट को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 35.99 लाख रुपये रखी गई है। Mercedes-Benz CLA सेडान 200 पेट्रोल और 200d डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
अर्बन स्पोर्ट पैकेज होने की वजह से कार को 'Cosmos Black' एक्सटीरियर पेंट शेड दिया गया है। इसके अलावा कार में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, स्पेशल फ्लोर मैट और फॉक्स कार्बन रियर स्पवॉयलर लगाया गया है।
Mercedes-Benz CLA 200 अर्बन स्पोर्ट के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में लगा पेट्रोल इंजन 184hp और डीज़ल इंजन 136hp पावर देता है। Mercedes-Benz CLA 200 अर्बन स्पोर्ट के पेट्रोल वर्जन की कीमत 35.99 लाक रुपये और डीज़ल वर्जन की कीमत 36.99 लाख रुपये रखी गई है।
भारतीय बाज़ार में Mercedes-Benz CLA 200 अर्बन स्पोर्ट का सीधा मुकाबला Audi A3 से है।
