Mercedes-AMG S 63 Coupe 18 जून को होगी भारत में लॉन्च, जानें खासियत

By सुवासित दत्त | Updated: June 7, 2018 15:41 IST2018-06-07T15:41:38+5:302018-06-07T15:41:38+5:30

Mercedes-AMG S 63 Coupe 4Matic+ में 4.0-लीटर, V8 इंजन लगा है जो 612 बीएचपी का पावर और 900Nm का टॉर्क देता है।

Mercedes-AMG S 63 Coupe 4Matic+ Set To Launch On June 18, 2018 | Mercedes-AMG S 63 Coupe 18 जून को होगी भारत में लॉन्च, जानें खासियत

Mercedes-AMG S 63 Coupe 18 जून को होगी भारत में लॉन्च, जानें खासियत

Mercedes-Benz ने भारत में AMG S 63 Coupe के लॉन्च पर आधिकारिक मुहर लगा दी है। Mercedes-AMG S 63 Coupe को 18 जून को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा। Mercedes-AMG S 63 Coupe इस साल भारत में लॉन्च होने वाली कंपनी की चौथी कार होगी। इस शानदार लग्ज़री कार की अनुमानित कीमत 3 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है। इस कार का मुकाबला Bentley Continental GT और Porsche Panamera Turbo से होगा।

बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल ने खरीदी Mercedes Benz G-Class एसयूवी

Mercedes-AMG S 63 Coupe 4Matic+ में 4.0-लीटर, V8 इंजन लगा है जो 612 बीएचपी का पावर और 900Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 9-स्पीड स्पीडशिफ्ट ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। साथ ही ये कार ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से भी लैस है। रेस स्टार्ट फंक्शन की मदद से ये कार 0 - 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 3.4 सेकेंड में पकड़ लेती है।

2018 Mercedes-Benz GLS 400 का 'Grand Edition' भारत में लॉन्च, कीमत 86.90 लाख रुपये

कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है। Mercedes-AMG S 63 Coupe अपने पिछले मॉडल के मुकाबला 65 किलोग्राम हल्की है। कार में पैनामेरिकाना ग्रिल, एप्रन अपफ्रंट, एयरोडायनेमिकली डिजाइन फ्रंट, 19-इंच एलॉय व्हील और नया ट्विन टेल पाइप लगाया गया है।

Mercedes-Benz S-Class फेसलिफ्ट ने रखा भारत में कदम, जानें इस लग्ज़री कार की कीमत

Mercedes-AMG S 63 Coupe का इंटीरियर भी लग्ज़री का नमूना है। कार में Nappa लेदर सीट अपहोल्सट्री, 12.3-इंच TFT कलर डिस्प्ले लगाया गया है। इसके अलावा कार में स्पीड सेंसिटिव स्टीयरिंग, एक्विट राइड कंट्रोल और अलग अलग ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं।

Web Title: Mercedes-AMG S 63 Coupe 4Matic+ Set To Launch On June 18, 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे