Mercedes-Benz S-Class फेसलिफ्ट ने रखा भारत में कदम, जानें इस लग्ज़री कार की कीमत

By सुवासित दत्त | Published: February 26, 2018 03:40 PM2018-02-26T15:40:02+5:302018-02-26T15:40:02+5:30

Mercedes-Benz S-Class देश की पहली BS-VI इंजन वाली 'मेड इन इंडिया' कार बन गई है।

Mercedes-Benz S-Class Facelift launched In India; Prices Start At ₹ 1.33 Crore | Mercedes-Benz S-Class फेसलिफ्ट ने रखा भारत में कदम, जानें इस लग्ज़री कार की कीमत

मर्सिडीज़ बेंज़ एस क्लास

HighlightsMercedes-Benz S-Class देश की पहली BS VI इंजन वाली कार हैMercedes-Benz S-Class दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसे S 350d और S 450 नाम दिया गया हैकार की शुरुआती कीमत 1.33 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है

जर्मनी की मशहूर कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने सोमवार को भारत में S-Class के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया। Mercedes-Benz S-Class फेसलिफ्ट की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.37 करोड़ रुपये (S350d वेरिएंट) रखी गई है। वहीं इसके S450 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 1.37 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। Mercedes-Benz S-Class देश की पहली BS-VI इंजन वाली 'मेड इन इंडिया' कार बन गई है। कंपनी की इस फ्लैगशिप कार को पुणे के चाकन स्थित मर्सिडीज़-बेंज़ के प्लांट में तैयार किया जाएगा।

पढ़ें: सिंगर नेहा कक्कड़ ने खरीदी नई Mercedes-Benz GLS 350, जानें क्या है इस एसयूवी की खासियत

Mercedes-Benz S-Class फेसलिफ्ट के एक्टीरियर पर नज़र डालें तो इस शानदार कार में नया हेडलैंप, नई टेललैंप, नया फ्रंट और रियर बंपर लगाया गया है। एस-क्लास के इस फेसलिफ्ट मॉडल में नई एलॉय व्हील भी लगाई गई है। एक्टीरियर की तरह ही कार का इंटीरियर भी काफी शानदार है। कार में दो नए 12.3-इंच हाई डेफिनिशन स्क्रीन लगाई गई है। इसके अलावा इंफोटेनमेंट सिस्टम और कमांड यूनिट भी लगाया गया है। कार में इंटीरियर ट्रिम के लिए वुड का भी ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा नया फ्रैगरेंस फंक्शन और कूल्ड, हीटेड सीट और मसाजिंग का भी ऑप्शन दिया गया है।

Mercedes-Benz S-Class फेसलिफ्ट रडार बेस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम से भी लैस है। इस मौके पर Mercedes-Benz India के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रोलैंड फोल्गर ने कहा, 'S-Class भारत सहित कई देशों में लोंगो की पसंद है। इसी सफलता को आगे भी कायम रखने के लिए हमने इस कार के नए वर्जन को भारत में लॉन्च किया है। इस फ्लैगशिप सेडान लग्जरी, डिजाइन और टेक्नोलॉजी का पूरा ख्याल रखा गया है।'

इंजन स्पेसिफिकेशन
मॉडलMercedes-Benz S350d डीज़लMercedes-Benz S 450 पेट्रोल
पावर282 बीएचपी362 बीएचपी
टॉर्क600Nm500Nm
ट्रांसमिशन9-स्पीड ऑटोमेटिक9-स्पीड ऑटोमेटिक
कीमत₹ 1.33 करोड़₹ 1.37 करोड़

Mercedes-Benz S-Class फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कार में OM 656, इन-लाइन, 6-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 282 बीएचपी का पावर और 600Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन की मदद से ये कार 6 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। दूसरी तरफ इस कार का टॉप एंड वेरिएंट S 450 में पेट्रोल इंजन लगाया गया है। ये V6, टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन 362 बीएचपी का पावर और 500Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन की मदद से ये कार 5.1 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है।

Web Title: Mercedes-Benz S-Class Facelift launched In India; Prices Start At ₹ 1.33 Crore

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे