2018 Mercedes-Benz GLS 400 का 'Grand Edition' भारत में लॉन्च, कीमत 86.90 लाख रुपये

By सुवासित दत्त | Published: April 5, 2018 10:49 AM2018-04-05T10:49:03+5:302018-04-05T10:49:03+5:30

Mercedes-Benz GLS 400 Grand Edition में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।

Mercedes-Benz GLS 400 Grand Edition Launched At Rs 86.90 Lakh | 2018 Mercedes-Benz GLS 400 का 'Grand Edition' भारत में लॉन्च, कीमत 86.90 लाख रुपये

2018 Mercedes-Benz GLS 400 का 'Grand Edition' भारत में लॉन्च, कीमत 86.90 लाख रुपये

HighlightsMercedes-Benz GLS 350d में 3.0-लीटर, V6 डीज़ल इंजन लगा हैMercedes-Benz GLS 400 में 3.0-लीटर, V6 पेट्रोल इंजन लगा है

Mercedes-Benz India ने अपनी मशहूर एसयूवी GLS के 'Grand Edition' को भारत में लॉन्च किया है। Mercedes-Benz GLS 400 Grand Edition की एक्स-शोरूम कीमत 86.90 लाख रुपये रखी गई है। Mercedes-Benz GLS 400 Grand Edition पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी।

Mercedes-Benz S-Class फेसलिफ्ट ने रखा भारत में कदम, जानें इस लग्ज़री कार की कीमत

कंपनी GLS 400 के साथ 75,000 रुपये और GLS 350 के साथ 1.04 लाख रुपये का सर्विस पैकेज भी मुहैया करा रही है। इसकी वैलेडिटी 2 साल की है और इसके तहत अनलिमिटेड माइलेज कवर मेंटेनेंस दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि ये पैकेज कार की खरीद की तारीख से लेकर 10 साल तक लागू रहेगा।

सिंगर नेहा कक्कड़ ने खरीदी नई Mercedes-Benz GLS 350, जानें क्या है इस एसयूवी की खासियत

Mercedes-Benz GLS 400 Grand Edition में एलईडी लाइट सिस्टम, बेहतर फॉग लैंप फंक्शन, 10-स्पोक 20-इंच ब्लैक व्हील इत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Mercedes-Benz GLS 400 Grand Edition के इंटीरियर पर नज़र डालें तो यहां 7-इंच एचडी डिस्प्ले (एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ), 3-स्पोक मल्टीफंक्शन Nappa लेदर स्टीयरिंग व्हील और गियरशिफ्ट पेडल, सेमी-इंटिग्रेटेड कलर्ड डिस्प्ले, 12 फंक्शन की, स्टैंडर्ड रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम इत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Mercedes Benz S 350d फेसलिफ्ट भारत में पेश, अब नए BS-IV इंजन से लैस

Mercedes-Benz GLS 350d में 3.0-लीटर, V6 डीज़ल इंजन लगा है जो 254 बीएचपी का पावर और 620Nm का टॉर्क देता है। वहीं, GLS 400 में 3.0-लीटर, V6 पेट्रोल इंजन लगा है जो 329 बीएचपी का पावर और 480Nm का टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन के साथ 9G ट्रॉनिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

Web Title: Mercedes-Benz GLS 400 Grand Edition Launched At Rs 86.90 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे