Maserati ने लॉन्च किया क्वाट्रोपोर्टे कार का नया वर्जन, जानें क्या है कीमत
By भाषा | Updated: March 13, 2019 18:15 IST2019-03-13T17:27:23+5:302019-03-13T18:15:37+5:30
क्वाट्रोपोर्टे का 2019 एडिशन नए रंग, व्हील डिजाइन के साथ आता है। अंदरूनी हिस्सों में भी बदलाव किया गया है।

Maserati Launch 2019 Quattroporte
इटली की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मासेरती ने भारत में क्वाट्रोपोर्टे का नया संस्करण पेश किया है। इसकी शोरूम में कीमत 1.74 करोड़ रुपये है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि क्वाट्रोपोर्टे की ग्रानलुसो एडिशन की कीमत 1.74 करोड़ रुपये जबकि ग्रानस्पोर्ट एढ के दाम 1.79 करोड़ रुपये है। इसमें 3.0 लीटर का वी 6 टर्बोडीजल इंजन के साथ आठ - स्पीड गेयरबॉक्स दिया गया है।
क्वाट्रोपोर्टे का 2019 एडिशन नए रंग , व्हील डिजाइन के साथ आता है। अंदरूनी हिस्सों में भी बदलाव किया गया है।