Maruti Suzuki का गुजरात प्लांट 2018-19 में तैयार करेगा 2.5 लाख यूनिट

By सुवासित दत्त | Published: January 29, 2018 10:39 AM2018-01-29T10:39:35+5:302018-01-29T10:39:52+5:30

Maruti Suzuki ने गुजरात स्थित अपने नए प्लांट में सेकेंड शिफ्ट में काम करना शुरू कर दिया है। इस प्लांट से 2018-19 में करीब 2.5 लाख यूनिट तैयार किए जाएंगे।

Maruti Suzuki's Gujarat Plant To Contribute 2.5 Lakh Units In 2018-19 | Maruti Suzuki का गुजरात प्लांट 2018-19 में तैयार करेगा 2.5 लाख यूनिट

मारुति सुजुकी बलेनो

नई कारों पर बढ़ते वेटिंग टाइम को कम करने के लिए Maruti Suzuki ने अपने गुजरात स्थित प्लांट में तेज़ी से काम करना शुरू कर दिया है। कंपनी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2018-19 में गुजरात प्लांट में करीब 2.5 लाख यूनिट तैयार किए जाएंगे। मार्च, 2018 तक इस प्लांट से 1.5 लाख यूनिट तैयार कर लिए जाएंगे। इसी प्लांट में कंपनी की मशहूर प्रीमियम हैचबैक Maruti Suzuki Baleno को तैयार किया जाता है।

पीटीआई को दिए गए एक बयान में कंपनी के सीनियर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आर एस कल्सी ने कहा, 'फिलहाल, गुजरात प्लांट में A और B शिफ्ट में काम शुरू किया जा चुका है। 2018-19 में इस ये प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करेगा। हम करीब 2.5 लाख यूनिट तैयार करेंगे।'

पढ़ें- लॉन्च से पहले ही बढ़ी नई Maruti Suzuki Swift की डिमांड, ऑटो एक्सपो 2018 में होगी लॉन्च

कल्सी ने आगे कहा, 'इस वित्तीय वर्ष में सिर्फ 1.5 लाख यूनिट ही तैयार हो पाए क्योंकि गुजरात प्लांट में अक्टूबर के महीने में सेकेंड शिफ्ट की शुरुआत हुई थी। गुजरात प्लांट की मदद से हम अपने कई मॉडल्स के वेटिंग टाइम को कम करने की कोशिश करेंगे। एक वक्त Baleno के लिए ग्राहकों को 6-8 महीनों तक का इंतज़ार करना पड़ता था लेकिन अब ये घटकर 8-10 हफ्तों का हो गया है। ठीक इसी तरह Maruti Suzuki Vitara Brezza का वेटिंग टाइम भी कम होकर 8-10 हफ्तों तक का हो गया है। हमारी कोशिश है कि हमारे ग्राहकों को अपनी पसंदीदा कारों के लिए कम से कम इंतज़ार करना पड़े।'

पढ़ें - New-Gen Swift की बुकिंग शुरू, 2018 ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च

गौरतलब है कि पिछले साल लॉन्च हुई Maruti Suzui DZire को भी बाज़ार में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इस कार को काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान 2018 Maruti Suzuki Swift को भी लॉन्च करने जा रही है। उम्मीद है कि गुजरात प्लांट की मदद से इन कारों के लिए ग्राहकों को ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

Web Title: Maruti Suzuki's Gujarat Plant To Contribute 2.5 Lakh Units In 2018-19

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे