मारुति सुजुकी पहली बार लॉन्च करेगी 6 सीटर कार, XL6 हो सकता है अर्टिगा की तरह दिखने वाली इस गाड़ी का नाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 26, 2019 03:00 PM2019-07-26T15:00:43+5:302019-07-26T15:00:43+5:30

मारुति सुजुकी की एमपीवी कैटेगरी की इस कार की हाल ही में कुछ तस्वीरें भी लीक हुई थी जिससे काफी डिटेल कार के लॉन्च होने से पहले ही सामने आ गई हैं।

Maruti Suzuki XL6 to be sold in Alpha and Zeta variants | मारुति सुजुकी पहली बार लॉन्च करेगी 6 सीटर कार, XL6 हो सकता है अर्टिगा की तरह दिखने वाली इस गाड़ी का नाम

प्रतीकात्मक फोटो

मारुति सुजुकी जल्द ही भारत में 6 सीटर कार लॉन्च करने की तैयारी में है। इस कार को मारुति सुजुकी XL6 नाम से लॉन्च करेगी। अर्टिगा की तरह दिखने वाली यह कार 21 अगस्त को लॉन्च हो सकती है।

कंपनी अपनी इस कार को प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए बेचेगी। इसके साथ ही इस कार को काफी प्रीमियम बनाने का प्रयास भी किया गया है। कार में सीट की तीन लाइने दी गई हैं और तीनों ही लाइन में 2-2 सीटें दी गई हैं। इन सीट्स को कैप्टन सीट्स कहा गया है।

एमपीवी कैटेगरी की इस कार की हाल ही में कुछ तस्वीरें भी लीक हुई थी जिससे काफी डिटेल कार के लॉन्च होने से पहले ही सामने आ गई हैं। कार को दो वेरियंट जेटा और अल्फा कैटेगरी में बेचा जाएगा।

इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा और इसी के साथ लगभग यह भी तय है कि कंपनी इस कार का डीजल वेरियंट लॉन्च करने की योजना में भी नहीं है। कंपनी इस कार को दो गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी।

कार को इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों ही मामले में अर्टिगा से अलग और प्रीमियम रखने का प्रयास किया गया है जो लॉन्च होते ही देखने को भी मिलेगा। कार के टॉप वेरियंट अल्फा में रिवर्स कैमरा, लेदर सीट्स, क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर देखने को मिलेंगे।

खासतौर पर यह कार उन लोगों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च की जा रही है जो प्रीमियम कैटेगरी की एमपीवी कार इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन कुछ कारणों से अर्टिगा उनका ध्यान अपनी तरफ नहीं खींच सकी। इस कार की कीमत और टोयोटा की इनोवा की कीमत में काफी अंतर है लेकिन जो लोग इनोव का मजा कम दाम में लेना चाहते है उनके लिए यह बेहतर विकल्प हो सकती है।

Web Title: Maruti Suzuki XL6 to be sold in Alpha and Zeta variants

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे