मारुति स्विफ्ट के 15 साल पूरे, 2005 में पहली बार हुई थी लॉन्च, जानें अब तक कितने लाख कार बिकीं

By रजनीश | Published: June 16, 2020 03:27 PM2020-06-16T15:27:05+5:302020-06-16T15:27:05+5:30

वाहन निर्माता कंपनियां अलग-अलग सेगमेंट में कार तो कई लॉन्च करते हैं लेकिन उन्हीं में कुछ मॉडल ऐसे होते हैं जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में कंपनियां उन मॉडल्स में समय समय पर नए अपडेट देती रहती हैं।

Maruti Suzuki sold over 22 lakh Swift hatchbacks in 15 years | मारुति स्विफ्ट के 15 साल पूरे, 2005 में पहली बार हुई थी लॉन्च, जानें अब तक कितने लाख कार बिकीं

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsमारुति सुजुकी ने स्विफ्ट को पहली बार साल 2005 में लॉन्च किया था।स्विफ्ट को अब तक तीन बार 2006, 2012 और 2019 में इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) अवॉर्ड मिल चुका है।

मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार स्विफ्ट को बाजार में आए 15 साल पूरे हो गए। इस दौरान कंपनी के इस मॉडल की 22 लाख से अधिक कारें बिकीं। 

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी कि वर्ष 2005 में पेश स्विफ्ट ने भारतीय बाजार में प्रीमियम हैचबैक कार श्रेणी को शुरू किया और एक अच्छी विरासत कायम की है। 

इन 15 साल में इसकी 22 लाख से अधिक यूनिट बिकीं और यह अपनी श्रेणी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। स्विफ्ट थर्ड जेनरेशन मॉडल ने भी 2019-20 में प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में करीब 30 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट साल 2005 में पहली बार लॉन्च की गई थी। तब से अब तक इसके 3 जेनरेशन लॉन्च हो चुके हैं। साल 2018 में स्विफ्ट का थर्ड जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया गया।

मॉडल
यह कार सुजुकी के हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनी है। वित्त वर्ष 2019-20 में यह कार अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार रही। यह कार LXI, VXI, VXI AGS, ZXI, ZXI AGS, ZXI+, ZXI+AGS वैरिएंट में उपलब्ध है।

माइलेज
स्विफ्ट को अब तक तीन बार 2006, 2012 और 2019 में इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) अवॉर्ड मिल चुका है। यह कार 21,21 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

इंजन/पॉवर
स्विफ्ट में 1197cc का 4 सिलिंडर BS6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 6000 rpm पर 61 kW की पॉवर और 4200 rpm पर 113 Nm की टॉर्क प्रदान करता है।

कीमत
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5,19,000 रुपये से शुरू होती है जो 8,02,000 रुपये तक जाती है।

Web Title: Maruti Suzuki sold over 22 lakh Swift hatchbacks in 15 years

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे